इंडिया न्यूज़, Rajasthan News: वायरल हुए एक वीडियो में राजस्थान के मंत्री राजेंद्र यादव पिछले हफ्ते अपने कई परिसरों पर इनकम टैक्स के छापों पर अपमानजनक संदर्भ देते हुए और बताते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने इस वीडियो में कहा कि “दूध वाली भैंस के छछडे तो लंगे” (दूध वाली भैंस के आसपास घुन होंगे)।
नरहेरा में एक कार्यक्रम में यादव ने कहा कि उन्होंने एक दशक पहले अपने बच्चों की शादी की थी और अगर आयकर अधिकारी आते तो वह 4-5 करोड़ रुपये अतिरिक्त देते। उन्होने यह भी कहा कि उन्होंने संघर्ष के माध्यम से अपना रास्ता बनाया है और एक गाँव के एक सामान्य व्यक्ति ने बड़े पूंजीपतियों से प्रतिस्पर्धा करके अपनी जगह बनाई है।
आयकर विभाग ने बुधवार को कोटपुतली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक राजेंद्र यादव के विभिन्न परिसरों पर छापेमारी की। मीडे मील भोजन में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में कोटपुतली में यादव के रिश्तेदारों द्वारा चलाई जा रही एक फैक्ट्री पर भी छापेमारी की गई थी। फैक्ट्री में आईटी विभाग के तीन दर्जन से अधिक अधिकारी व पुलिस के जवान पहुंचे।
ये भी पढ़ें : राजस्थान में बीती रात बरसे बादल, आज इन जिलों में बारिश की संभावना