(जयपुर): राजस्थान में दौसा जिले के भांडारेज कस्बे में एक नीम का पेड़ चर्चा का विषय बना हुआ है. पूरे जिले में इस पेड़ की ही चर्चा हो रही हैं. दरअसल, इन दिनों इस नीम के पेड़ से दूध जैसा सफेद रंग का पदार्थ निकल रहा है.
यह पदार्थ पेड़ के नीचे जमीन पर काफी मात्रा में जमा हो चुका है. लोगों को जब पता चला कि नीम के पेड़ से दूध जैसा पदार्थ निकल रहा है, तो इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए यहां काफी मात्रा में भीड़ इकट्ठा हो गई.
जानकारी के अनुसार, दूध जैसा यह पदार्थ पेड़ के तने से निकल रहा है. कुछ महिलाओं का कहना है कि इस सफेद पदार्थ को लगाने से शरीर की पुरानी से पुरानी खुजली हट रही है. कयास लगाए जा रहे हैं कि यह पदार्थ औषिधि का काम करेगा.