India News ( इंडिया न्यूज ) Rajasthan JEN Paper Leak: एसओजी के SDG वीके सिंह ने कहा है कि की गई कार्रवाई में आरोपी राजेंद्र और हर्षवर्द्धन की संपत्ति का खुलासा हुआ है। छापेमारी में भारी मात्रा में दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक सबूत हमें मिले हैं।
राजस्थान में कांग्रेस के शासनकाल के वक्त हुई JEN एग्जाम पेपर लीक मामले में एसओजी ने कार्रवाई करते हुए राज्य के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की है। वहीं JEN पेपर लीक मामले को लेकर एसओजी के एसडीजी वीके सिंह ने कहा है कि शुक्रवार 1 मार्च को दौसा में तीन, जयपुर में आठ और भरतपुर में एक जगह पर छापेमारी की गई है।
#WATCH | Jaipur, Rajasthan: On JEN paper leak, SOG SDG VK Singh says, "Eight places in Jaipur, three in Dausa and one place in Bharatpur were raided today… A huge wealth of accused Harshvardhan and Rajendra has been exposed. We have recovered a huge quantity of documents and… pic.twitter.com/upiKRGvMw0
— ANI (@ANI) March 1, 2024
वीके सिंह ने कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी राजेंद्र और हर्षवर्द्धन की संपत्ति का खुलासा किया गया है। जिसमें भारी मात्रा में दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक सबूत पाए गए हैं। सभी को जब्त कर लिया गया है। उन्होंने आगे बताया मामले में तीन साल से फरार चल रहे जगदीश ज्याणी को भी गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ चूरू जिले का एक आरोपी देश छोड़ कर भाग गया है। वहीं आरोपी जगदीश विश्नोई को भी हिरासत में ले लिया गया है।
Also Read: Rajasthan News: लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे सीएम भजनलाल, करेंगे…