Rajasthan: 140 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुए राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर की आज सौगात मिलेगी। झालाना संस्थानिक क्षेत्र में दिल्ली के इंटरनेशनल सेंटर की तर्ज पर बने सेंटर का लोकार्पण सीएम अशोक गहलोत शाम 6 बजे करेंगे। कार्यक्रम की यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल करेंगे। राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के भूतल पर कन्वेन्शन हॉल, सेन्ट्रल लॉबी, मुख्य सभागार बनाए गए है। प्रथम तल पर मिनी ऑडिटोरियम, मल्टीपर्पज हॉल, प्रशासनिक ब्लॉक व कॉन्फ्रेन्स हॉल बनाया गया है।
इस परियोजना का शिलान्यास सीएम ने 19 अप्रेल, 2013 को किया गया था। प्रथम चरण में राजस्थान इन्टरनेशनल सेन्टर के मुख्य भवन के स्ट्रक्चर निर्माण एवं बाह्य फिनिशिंग कार्य पूर्ण किया गया था। द्वितीय चरण मे आंतरिक साज-सज्जा, विद्युत, बाह्य विकास व लैण्डस्केपिंग संबंधित कार्य करवाये गये, जिनका शिलान्यास 18 दिसम्बर 2021 को किया गया था। सीएम अशोक गहलोत करेंगे उद्घाटन।
यह भी पढ़े: गर्मी के मौसम में ठंडा पानी बन सकता है आपके लिए परेशानी का पहाड़, हो जाएंगी ये बड़ी बीमारियां