India News (इंडिया न्यूज़),Jhunjhunu: राजस्थान में चुनाव को लेकर मारामारी चल रही है। इस बीच झुंझुनूं जिले के पिलानी कस्बे में परिसीमन के नाम पर मतदान के अधिकार से वंचित किए गए लक्ष्मी कॉलोनी के लोगों ने बुधवार यानी सात जून को बैठक की गई। इस बैठक का आयोजन मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आरएलपी नेता राजकुमार नायक के नेतृत्व में किया गया। इस बैठक में कॉलोनी को फिर से नगरपालिका से जोड़ने और आगे के संघर्ष की रूपरेखा भी तय करने को लेकर बात की गई।
आरएलपी नेता राजकुमार नायक ने कॉलोनी के लोगों को एकजुट होकर मतदाता सूचियों में हो रहे संशोधन की जानकारी दी। साथ ही साथ सूची में नाम जुड़वाने के लिए क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारी से संपर्क करने के लिए भी कहा। राजकुमार नायक ने बताया कि 30 जून से पहले चिड़ावा रोड़ से लोहारू रोड़ तक बाईपास की सभी कॉलोनियों के लोगों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन करना है। अगर, उपखण्ड अधिकारी के स्तर पर कोई आपत्ति हुई तो जिला कलेक्टर को भी इस मामले से अवगत करवाया जाएगा।
राजकुमार नायक ने बैठक में उपस्थित कॉलोनी के प्रतिनिधियों को बताया कि
मतदाता सूची में नाम जोडने, हटाने या संशोधन संबंधी आवेदन बूथ पर बीएलओ के समक्ष जाकर कराया जा सकता है।
एनवीएसपी पोर्टल पर जाकर अपना मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन कराते हुए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
मोबाइल पर वोटर हेल्पलाइन एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर रजिस्ट्रेशन करते हुए आवेदन किया जा सकता है।
बैठक में दिलीप सिंह बागड़ी, लक्ष्मण सिंह भाटी, प्रह्लाद मेघवाल, जुगलाल, बजरंग सिंह भाटी, लालचंद भगत, बलबीर सिंह, बजरंग वाल्मीकि, पोकर मल, आशीष, समुंदर सिंह सहित कॉलोनी के अन्य वरिष्ठजन उपस्थित रहे।
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharat Bandh: भारत बंद के चलते यह अवकाश केवल छात्रो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajya Sabha by-election: राज्यसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar News: टाइगर 2303 अब हरियाणा से वापस अलवर जिले…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharatpur News: भरतपुर के आरबीएम में महिला के अचानक प्रसव…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bikaner News: थाना इलाके के कानासर गांव में देर रात…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Sirohi News: आबूरोड रीको पुलिस ने सात दिन पूर्व वृद्ध विधवा…