Rajasthan: राजस्थान के कुछ हिस्सों में मंगलवार दोपहर में भूकंप के झटके महसूस किए गए है। तीव्रता कम रहने से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं हुई है।बता दें कि भूकंप का केंद्र उदयपुर जिले के झाड़ोल का समीपवर्ती इलाका बताया जा रहा है, जहां जमीन के अंदर पांच किलोमीटर नीचे हलचल होने से भूकंप आया। भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 3.0 बताई जा रही है। जिसके चलते जान-माल को किसी तरह के नुकसान नहीं हो पाया। इस समय में विज्ञानी डॉ. अनिल अग्रवाल का कहना है कि भूकंप की असल वजह टेक्टोनिकल प्लेटों में तेज हलचल की वजह से होती है।
पिछले आठ दिन में ये तीसरी बार है, जब प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए है। मंगलवार से पहले 21 मार्च को रात दस बजकर 17 मिनट पर 6.6 तीव्रता का भूकंप आया था। जिसका असर झुंझुनूं, जोधपुर, श्रीगंगानगर, अजमेर, चूरू सहित प्रदेश के कई हिस्सों में देखने को मिला। धरती हिलती देख लोग अपने घरों से बाहर निकल आए थे। लोगों के मन में फिर से एक बार डर बैठ गया।
इसके बाद 26 मार्च को भी प्रदेश के बीकानेर संभाग में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। बता दें कि रात ढाई बजे बीकानेर के अलावा जैसलमेर तथा आसपास के इलाकों में भूकंप आने से लोग गहरी नींद से उठ गए थे। तब भूकंप की तीव्रता 4.2 आंकी गई थी। हाल ही में आए भूकंप में किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचा था।
यह भी पढ़े: भूलकर भी बच्चों को दूध के साथ ये चीजें न दें, वरना हो जाएंगी बड़ी परेशानी
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharat Bandh: भारत बंद के चलते यह अवकाश केवल छात्रो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajya Sabha by-election: राज्यसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar News: टाइगर 2303 अब हरियाणा से वापस अलवर जिले…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharatpur News: भरतपुर के आरबीएम में महिला के अचानक प्रसव…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bikaner News: थाना इलाके के कानासर गांव में देर रात…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Sirohi News: आबूरोड रीको पुलिस ने सात दिन पूर्व वृद्ध विधवा…