इंडिया न्यूज, जयपुर:
Rajasthan Health Minister Parsadi Lal Meena Statement : राजस्थान में प्रदेश सरकार ने साफ कर दिया है कि वैक्सीन की दोनों डोज न लेने वालों के लिए कोई विशेष गाइडलाइन जारी नहीं की जाएगी। हालांकि प्रदेश सरकार ने 1 फरवरी से वैक्सीन की दोनों डोज अनिवार्य कर दी थी। इससे पहले सीएम गहलोत ने सकेंत जरुर दिए थे
कि दोनों डोज लेने वाले लोगों के लिए राज्य सरकार अलग से गाइडलाइन ला सकती है। लेकिन प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने अपने एक बयान में साफ कर दिया कि राज्य सरकार दोनों डोज नहीं लगाने वालों के लिए अलग से कोई गाइडलाइन नहीं जारी करेगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने अपने एक बयान में कहा कि सीएम ने सबसे वैक्सीन लगाने की अपील की थी। जिसक असर भी होता दिखाई दे रहा है। और प्रदेश में लगभग 96 फीसदी लोगों ने पहले डोज लगवा ली है। वहीं इसके अलावा 80 प्रतिशत लोगों को दोनों डोज लग चुके हैं। प्रदेश के 14 जिलों में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन हो चुका है। इसको देखते हुए राजस्थान सुरक्षित है। और नई गाइडलाइन की अभी कोई आवश्यकता नहीं है।
राज्य सरकार ने दोनों डोज न लगवाने वालों के लिए भले ही नई गाइडलाइन लाने से मना कर दिया हो। लेकिन पहले से जारी गाइडलाइन बरकरार रहेगी। और दोनों डोज न लगावने वालों को सरकारी दफ्तरों में प्रवेश नहीं मिलेगा। इसके अलावा सभी सरकारी व गैर दफ्तरों को अपने कर्मचारियों को दोनों डोज लगे होनी की जानकारी दफ्तर के आगे चस्पा भी करनी होगी।
Also Read : REET Paper Leak Case Update 8 फरवरी को तीन याचिकों पर होगी हाई कोर्ट में सुनवाई