इंडिया न्यूज, जयपुर:
Rajasthan Gramin Olympic Khel 2022 : प्रदेश में एक बार फिर से ग्रामीण ओलंपिक की तैयारियां शुरु हो गई हैं। इसका आयोजन पिछले साल किया जाना था। लेकिन कोरोन के चलते यह संभंव नहीं हो सका। लेकिन अब कोरोना का प्रभाव कम होने के बाद प्रदेश में से कोरोना से जुड़ी सभी पाबंदियां हटा दी हैं। इसके बाद अब फिर से प्रदेश सरकार ने इसकी तैयारियां शुरु कर दी है। इस ग्रामीण ओलंपिक में 15 से 70 साल के खिलाड़ी शामिल होगें। माना जा रहा है कि इसका आयोजन मार्च के आखिरी या फिर अप्रैल के पहले सप्ताह में हो सकता है।
इस ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन दो फेज में किया जाएगा। इसमें पहले फेज में ग्राम पंचायत स्तरीय प्रतियोगिताएं और दूसरे फेज में ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिताएं होगीं। इस ग्रामीण ओलंपिक का आयोजन प्रदेश के 44 हजार 795 गांव व 11 हजार 341 ग्राम पंचायत और 352 ब्लॉक स्तर पर किया जाएगा। इस ग्रामीण ओलंपिक में कबड्डी, वॉलीबॉल, हॉकी, शूटिंग वॉलीबॉल, खो-खो और टेनिस, क्रिकेट जैसी प्रतियोगिताओं को शामिल किया गया है। इसमें पुरुष व महिला दोनों हिस्सा ले सकते हैं। (Rajasthan Gramin Olympic Khel 2022)
प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण ओलंपिक का आयोजन गांव में छिपी प्रतिभाओं को तलाशने के लिए किया जा रहा है। इसमें 15 से 70 वर्ष तक की आयु का व्यक्ति शामिल हो सकता है। बताया जा रहा है कि अब तक इसको लेकर करीब 20 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। इस ग्रामीण ओलंपिक का आयोजन पहले पिछले साल होना था। लेकिन कोरोना के चलते यह नहीं हो सका। वहीं अब प्रदेश का खेल विभाग इसकी तैयारियों में जुट गया है।
Also Read : Youth Commits Suicide Due to not Getting Job नौकरी न मिलने से स्ट्रैस में था युवक