Rajasthan: राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र कोरोना संक्रमित हो गए है। मिश्र की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राजभवन की ओर से यह जानकारी ट्वीट कर दी गई है। राजभवन की ओर से जारी बयान में कहा गया, “कलराज मिश्रा की कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट सकारात्मक है और सुझाव दिया कि जो लोग हाल ही में उनके संपर्क में आए थे, वे अपना टेस्ट करवाएं और कोविड दिशा निर्देशों का पालन करें।वही सबसे ज्यादा मामले जयपुर में सामने आ रहे है। राज्यपाल से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा व चिकित्सा मंत्री की पुत्रवधु भी कोरोना संक्रमित हो चुके है।
राजस्थान में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में गुरुवार को 293 कोरोना संक्रमित मिले हैं। वही 3 मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में अब 1474 कोरोना संक्रमित हो गए हैं। चिकित्सा विभाग की ओर से प्रदेश में 6459 सैंपल लिए गए। जिसमें सबसे ज्यादा मामले राजधानी जयपुर में सामने आए हैं। जयपुर जिले में 121 कोरोना संक्रमित मिले ।
यह भी पढ़े: Ambedkar Jayanti 2023: जानिए डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती क्यों मानते हैं, और क्या हैं इतिहास