India News(इंडिया न्यूज़), Rajasthan Farmers: राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने में महज 3-4 महिनो का समय बचा है। ऐसे में कांग्रेस सरकार लगातार राज्य की जनता को योजनाओं के सहारे अपनी ओर करने की कोशिश कर रही है। इस बार इन्ही योजनाओं के तहत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देश के किसानों को बड़ी राहत भरी खुशखभरी दी है। उन्होंने रबी 2022-23 में वितरित अल्पकालीन फसली ऋणों के भुगतान की अंतिम तिथि को बढ़ाने की मंजूरी दे दी है।
आपको बता दें कि सीएम की मंजूरी से ऋण अदायगी की अंतिम तिथि को 30 जून, 2023 से बढ़ाकर 31 अगस्त, 2023 अथवा ऋण लेने की दिनांक से 12 माह, जो भी पहले हो, तब तक बढ़ाया गया है।