(जयपुर): राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सीनियर टीचर (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 बुधवार से शुरू हुई। परीक्षा के सब्जेक्ट को 3 ग्रुपों (A, B, C ) में बांटा गया है। पूरी परीक्षा में लगभग 12 लाख से अधिक केंडिडेट्स रजिस्टर्ड है। इसके लिए 28 जिलों में 1366 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
परीक्षा केंद्र पर एक घंटे पहले और पूर्णतया जांच व मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र से सत्यापन के बाद ही अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया। पुलिस के भी पुख्ता बंदोबस्त किए गए और वीडियोग्राफी के लिए परीक्षा केंद्र पर 2 वीडियोग्राफरों भी नियुक्त किये गये। ग्रुप-ए की पहले दिन सुबह 9 से 11 बजे तक सामान्य ज्ञान एवं शिक्षा मनोविज्ञान का एग्जाम हुआ। दोपहर 2 से 4.30 बजे तक सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
परीक्षा के लिए ग्रुप-ए में 4 लाख 31 हजार, ग्रुप-बी में 3 लाख 93 हजार एवं ग्रुप सी में 3 लाख 74 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को पंजीकृत किया गया है। अजमेर-90, अलवर-83, बांसवाड़ा-50, बारां-25, भरतपुर-78, भीलवाड़ा-29, बीकानेर-42, बूंदी-20, चित्तौड़गढ़-23, चुरू-49, दौसा-38, धौलपुर-14, डूंगरपुर-36, हनुमानगढ-47, जयपुर-220, जैसलमेर-10, झालावाड-17, झुंझुनू-66, जोधपुर-99, कोटा-69, नागौर-20, पाली-30, प्रतापगढ-19, राजसमंद-12, सिरोही-13, श्रीगंगानगर-35, टोंक-32 एवं उदयपुर-100.
परीक्षा के दौरान खाली ओएमआर शीट छोडने वाले अभ्यर्थियों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। परीक्षा केन्द्र पर वीक्षक इस बात का विशेष ध्यान रखेंगे कि कौन-से परीक्षार्थियों ने ओएमआर शीट पूरी खाली छोड़ी है। अगर ऐसा कहीं मिलता है तो वीक्षक ओएमआर शीट खाली छोड़ने का उल्लेख करते हुए हस्ताक्षर करेंगे।
केंद्राधीक्षक ऐसे अभ्यर्थियों की सूची पृथक से तैयार कर आयोग को प्रेषित करेंगे। मंगलवार को ग्रुप-सी के प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट एवं एसएसओ पोर्टल पर अपलोड किए जा चुके हैं। इससे पूर्व ग्रुप-ए के प्रवेश-पत्र 17 दिसंबर 2022 तथा ग्रुप-बी के प्रवेश-पत्र 18 दिसंबर 2022 को अपलोड किए जा चुके हैं। इसके अनुसार अभ्यर्थी यथाशीघ्र समयान्तर्गत प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर ले।
अभ्यर्थियों को प्रत्येक प्रश्न-पत्र हेतु अलग-अलग प्रवेश-पत्र लेकर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा। प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक के माध्यम से आवेदन-पत्र क्रमांक व जन्म दिनांक प्रविष्ठ कर डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक से भी प्रवेश-पत्रों को डाउनलोड किया जा सकता है।
अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के नियत समय से 1 घंटा पूर्व परीक्षा केंद्र पर आवश्यक रूप से उपस्थित होना होगा। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों को राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन की पूर्णतः पालना करनी होगी एवं परीक्षा केंद्र पर मास्क लगाकर आना होगा।
अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्राथमिकता से मूल आधार कार्ड लेकर उपस्थित होना होगा। आधार कार्ड नहीं होने की स्थिति में अन्य मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र यथा मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि लेकर उपस्थित हो सकते हैं। मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। आयोग द्वारा कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों की परीक्षा हेतु पृथक से व्यवस्था की जाएगी।
इसके लिए कोरोना संक्रमित अभ्यर्थी को परीक्षा दिनांक से एक दिन पूर्व सायं 4 बजे तक कोरोना संक्रमण संबंधी रिपोर्ट मय अन्य दस्तावेज ईमेल examplanning.rpsc@rajasthan.gov.in पर सूचित करना आवश्यक होगा। निर्धारित अवधि में सूचना प्राप्त होने पर आयोग द्वारा कोरोना संक्रमण से ग्रसित अभ्यर्थियों के लिए समुचित व्यवस्था की जा सकेगी।
21 दिसंबर 2022 को प्रातः 9 से 11 बजे तक सामान्य ज्ञान एवं शिक्षा मनोविज्ञान तथा दोपहर 2 से 4.30 बजे तक सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 22 दिसंबर 2022 को प्रातः 9 से 11 बजे तक ग्रुप बी में सम्मिलित विषयों के सभी अभ्यर्थियों की सामान्य ज्ञान एवं शिक्षा मनोविज्ञान परीक्षा तथा 2 से 4.30 बजे तक हिन्दी विषय की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
23 दिसंबर 2022 को प्रातः 9 से 11.30 बजे तक अंग्रेजी एवं दोपहर 2 से 4.30 बजे तक उर्दू विषय की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। 24 दिसंबर 2022 को प्रातः 9 से 11 बजे तक ग्रुप-सी में सम्मिलित विषयों के सभी अभ्यर्थियों की सामान्य ज्ञान एवं शिक्षा मनोविज्ञान परीक्षा तथा दोपहर 2 से 4.30 बजे तक विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
26 दिसंबर 2022 को प्रातः 9 से 11.30 बजे तक संस्कृत विषय एवं दोपहर 2 से 4.30 बजे तक गणित विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी। पंजाबी विषय की परीक्षा का आयोजन 27 दिसंबर 2022 को प्रातः 9 से 11.30 बजे तक किया जाएगा।