India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे पास आता जा रहा है, वैसे-वैसे ही कांग्रेस की भी टेंशन बढ़ती जा रही है। तो वही, सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच चल रही घमासान कम होने का नाम नही ले रही। जिसके चलते सचिन पायलट ने अजमेर से जयपुर के लिए पैदल यात्रा करने की घोषणा कर दी है।
सचिन पायलट ने 11 मई को आरपीएससी से पैदल यात्रा पर निकलने की घोषणा कर दी है। दरअसल, मसला पेपर लीक का है तो ऐसे में अब बड़ी संख्या में युवाओं के जुड़ने की बात हो रही है। नाराज बैठे युवाओं को जोड़ने और उन्हें उम्मीद देने की कोशिश की जाएगी।
राजस्थान में राजनेताओं की पदयात्रा का इतिहास कोई बहुत पुराना नहीं है। आपको बता दें कि सचिन से पहले बीजेपी के उप नेता प्रतिपक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने भाजयुमो अध्यक्ष रहते हुए अजमेर से भरतपुर तक की कुल 551 किमी की दूरी पैदल ही तय की थी। उनके बाद और पहले किसी भी नेता ने राजस्थान में पैदल चलने की हिम्मत नहीं जुटा पाई।
डॉ. सतीश पूनिया ने वर्ष 1999 में युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए अजमेर से लेकर भरतपुर तक 551 किलोमीटर की जनजागरण पदयात्रा निकाली थी। यह यात्रा लगभग एक महीने तक चली थी। यह यात्रा 14 मार्च से लेकर 7 अप्रैल तक यात्रा हुई थी। इसके बाद उन्होंने जुलाई 2022 को द्रौपदी मुर्मू के देश की राष्ट्रपति बनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार अभिनंदन व्यक्त करने के लिए बांसवाड़ा के त्रिपुरा सुंदरी माता मंदिर से डूंगरपुर के बेणेश्वर धाम तक आदिवासी भाई-बहनों के साथ लगभग 45 किलोमीटर की पदयात्रा निकाली। उस समय पूनिया राजस्थान में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष थे।
ऐसा कहा जाता है कि ऐसी यात्राओं से लाभ मिलता है। लोग जुड़ते हैं। कई विधानसभा क्षेत्रों पर इसका असर पड़ेगा। हालांकि, राजस्थान में पैदल चलने वाले नेताओं का इतिहास कुछ ज्यादा नहीं रहा है।
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharat Bandh: भारत बंद के चलते यह अवकाश केवल छात्रो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajya Sabha by-election: राज्यसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar News: टाइगर 2303 अब हरियाणा से वापस अलवर जिले…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharatpur News: भरतपुर के आरबीएम में महिला के अचानक प्रसव…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bikaner News: थाना इलाके के कानासर गांव में देर रात…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Sirohi News: आबूरोड रीको पुलिस ने सात दिन पूर्व वृद्ध विधवा…