India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने में अब केवल तीन से चार महीनों का समय बचा है। जिसको लेकर सभी राजनीति पार्टियां सक्रिय है। लेकिन इस बीच जहां एक ओर टिकट देने की बात की जा रही है तो वही, दूसरी ओर टिकट काटने की भी बात उड़ रही है। जी हां कांग्रेस पार्टी के आलाकमान द्वारा यह जानकारी प्राप्त हुई है कि इन चुनाव से पहले कई विधायक व मंत्रियों के टिकट कट सकते है। जिसके चलते प्रदेश में विधायक और मंत्रियों को विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है।
ऐसा ही एक मामला राजस्थान के अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से सोमवार यानी 18 सितंबर को सामने आया। बता दें कि यहां लोगों ने प्रदेश सरकार के मंत्री टीकाराम जूली के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नारेबाजी में लोगों ने कहा “बिना जनता के कोई भी मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री व मंत्री नहीं बन सकता है।” मंत्री जी के विरोध का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अलवर ग्रामीण विधानसभा की उमरैण पंचायत समिति परिसर में सोमवार यानी 18 सितंबर को ग्राम पंचायत चंदौली के लोगों ने मंत्री टीकाराम जूली के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए इसके साथ ही राजस्थान की गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन भी किया।
आपको बता दें कि उमरैण पंचायत समिति में मुख्यमंत्री निशुल्क मोबाइल वितरण कार्यक्रम चल रहा है। इस दौरान लोगों ने आरोप लगाया “इस शिविर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं व नेताओं द्वारा अपने चहेते लोगों को मोबाइल फोन दिलवाए जा रहे हैं। हम जैसी आम जनता परेशान हो रही है। हम लोग कामकाज छोड़कर प्रतिदिन आते हैं व मोबाइल के लिए लंबी लाइनों में लगते हैं। लेकिन उसके बाद भी हमे मोबाइल फोन नहीं मिल रहे हैं।”
इस संबंध में लोगों ने उच्च अधिकारियों से शिकायत की। तो भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। सोमवार, 18 सितंबर को लोगों का गुस्सा फूटा और लोगों ने मंत्री टीकाराम जूली के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लेकिन ऐसा पहली बार नही था जब मंत्री टीकाराम जूली के खिलाफ नारेबाजी हुई हो। इससे पहले भी कई बार मंत्री को काले झंडे दिखाने व विरोध में नारेबाजी करने के मामले सामने आ चुके हैं। इससे कुछ दिन पहले भी हाल ही में रामगढ़ विधायक सफिया खान के खिलाफ भी एक कार्यक्रम के दौरान लोगों ने जमकर नारेबाजी की। लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार को चेतावनी दे ड़ाली और कहा “आने वाले चुनाव में जनता सबक सिखाएगी। वही मंत्री के विरोध का यह वीडियो प्रदेश में जमकर वायरल हो रहा है।”
ये भी पढ़े:-Maru Pradesh in Rajasthan: चुनाव से पहले एक बार फिर उठी मरूप्रदेश की मांग, शामिल होंगे 20 जिले