India News(इंडिया न्यूज़):Rajasthan election result: ‘राजस्थान में चुनाव रिजल्ट आने के बाद सीएम पद को लेकर संस्पेंस बढ़ता ही जा रहा है। सामने आ रही जानकारी के अनुसार, आज यानि सोमवार को वसुंधरा राजे के घर पर तक़रीबन 20 से ज्यादा BJP के विधायक पहुंचे। ऐसे में ये कयास लगाया जा रहा है कि क्या वसुंधरा को सीएम की ताजपोशी पर हाईकमान से ग्रीन सिग्नल मिल गया है? या फिर राजस्थान की इस पूर्व सीएम ने आग से खेलने की तैयारी कर ली है? ऐसा इसलिए अनुमान लगाया जा रहा क्योंकि बीजेपी में किसी भी नेता की इतनी हिम्मत नहीं है कि केंद्रीय नेतृत्व के बिना हरी झंडी के अपने आवास पर विधायकों को परेड कराने लगे।
दूसरी तरफ ये भी खबर आई कि सीएम पद के एक और प्रबल दावेदार माने जा रहे बालकनाथ दिल्ली पहुंच गए हैं। एक ओर बालकनाथ का दिल्ली जाना, दूसरी ओर वसुंधरा का आवास पर विधायकों को अपने घर पर बुलाने के बीच सवाल यह उठ रहे हैं कि क्या वसुंधरा बीजेपी में सचिन पायलट की राह पर हैं? ऐसा इसलिए कहा जा रहा क्योंकि एक समय पायलट को भी लगता था कि उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया है और कांग्रेस की जीत के हीरो वो ही हैं। हालांकि कभी भी उनको 20 से अधिक विधायकों का समर्थन खुलकर नहीं मिला। परिणाम सबके सामने है कि कांग्रेस में सचिन पायलट असंतुष्ट बनकर 5 साल का करियर किस तरह काटें हैं ये वो ही जानते हैं।
ALSO READ :Kaal Bhairav Jayanti 2023:काल भैरव जयंती पर ये काम करने जाओगे, बड़ा पछताओगे