India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Election: राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव आने वाला है। सभी विधायक और मंत्री की नजर विश्वविद्यालय के छात्रों पर हैं। विश्वविद्यालय के सभी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री गहलोत भी शामिल हो रहे हैं। सीएम अशोक गहलोत का पिछले कुछ महीनों में विश्व विद्यालयों में छात्रों के बीच में यह तीसरा कार्यक्रम है।
पूर्व मंत्री हरीश चौधरी, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, जलदाय मंत्री महेश जोशी, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा मंत्री बृजेन्द्र सिंह ओला, युवा एवं खेल मंत्री अशोक चांदना समेत कई विधायक शोध छात्र संघ अध्यक्ष रामस्वरूप ओला के कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विधायक अमीन कागजी और विधायक गोपाल मीणा ने आमंत्रण भेजा था।
राजस्थान विश्वविद्यालय के शोध छात्र संघ अध्यक्ष रामस्वरूप ओला ने कहा कि शोध छात्रों के लिए मुख्यमंत्री ने बहुत कुछ किया है। मुख्यमंत्री द्वारा कार्यालय का उद्घाटन होना बहुत ही मान सम्मान की बात है। गहलोत सरकार ने युवाओं के लिए कई बड़े काम किए हैं। वही,गहलोत के यहाँ आने से युवाओं में उत्साह का माहौल है।
ये भी पढ़े: डॉक्टर्स ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन, काम न करने की दी चेतावनी