India News ( इंडिया न्यूज) Rajasthan Election 2023: राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने प्रियंका गांधी की मौजूदगी में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि भाजपा साढ़े चार साल तक कमरे में बैठी हुई थी, अब यात्राएं निकाल रही है।
राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने झुंझुनूं जिले के अराड़वता में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार फिर से राज्य में दोबारा आएगी। हम सरकार रिपीट के करने कटिबद्ध हैं। हम बीजेपी को फिर से दोबारा हराने जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि हर पीढ़ी का संगम लगातार बढ़ता जा रहा है, जो अच्छे संकेत हैं। आने वाले दिनों में प्रियंका गांधी और राहुल गांधी की कई सभाएं होंगी।
पायलट ने आगे कहा कि केंद्र सरकार ने तीन काले कानुन बनाए और किसानों को परेशान करने का काम किया। जिसके बाद बिजेपी को झुकना पड़ा और उन्हें काले कानून को वापस लेना पड़ा। बीजेपी साढ़े चार साल तक कमरे में बैठी रही जब चुनाव का वक्त आया तो यात्राएं निकाल रही है।
Also Read: पुलवामा में शहीदों को लेकर राहुल गांधी ने किया दावा, जानें क्या कहा