India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Election 2023: राजस्थान में चुनावी माहौल और गरमाने वाला है, आने वाली 23 नवम्बर को राजस्थान में मतदान होना है, वहीं गांधी जयंती के दिन बिहार सरकार के मुख्य सचिव समेत अन्य अधिकारियों ने जातिगत सर्वे के आंकड़े जारी किये। रिपोर्ट के मुताबिक अति पिछड़ा वर्ग 27.12 प्रतिशत, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग 36.01 प्रतिशत, अनुसूचित जाति 19.65 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति 1.68 प्रतिशत और अनारक्षित यानी सवर्ण 15.52 प्रतिशत हैं।
हाल ही में 2009 की एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमे राहुल गांधी साफ बोल्ते हुए दिख रहे हैं
2009- यूपीए सरकार
राहुल- मैं लोगों की जाति नहीं पूछता
2023- मोदी सरकार
राहुल- मैं सबकी जाति जानना चाहता हूं, राहुल गांधी विकास के मुद्दे पर मोदी से नहीं लड़ सकते, इसलिए सस्ती जाति की राजनीति शुरू कर दी।
*2009- UPA Govt*
Rahul- I don’t ask caste of people*2023- Modi Govt*
Rahul- I want to know caste of everyoneRahul Gandhi can’t fight Modi on Development, so started cheap caste politics. pic.twitter.com/ObDFD7CBqY
— Ankur Singh (@iAnkurSingh) October 9, 2023
Also Read: Marwar: मारवाड़ की अनूठी संस्कृति के दीवाने हुए विदेशी, यहां आकर रचा रहे शादी