India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव 25 नवंबर को हगोने है। जिसको लेकर चुनाव का प्रचार अभियान जोरों पर हैं। बीजेपी और कांग्रेस के तमाम नेता चुनाव की तैयारियों में लगे है। तो वही,दूसरी तरफ एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे है। इस बीच सीएम गहलोत शनिवार यानी 4 नवंबर को भीलवाड़ा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ईडी की कार्रवाई के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार और बीजेपी पर जमकर बरसे।
गहलोत ने बीजेपी पर तीखा हमला करते हुए कहा, ‘जितने काम हमने किए हैं उसके हिसाब से तो बीजेपी कहीं पिक्चर में ही नहीं है। राजस्थान में कांग्रेस वर्सेज ईडी का मुकाबला है।वो हमारे प्रदेश अध्यक्ष के पीछे पड़ी है, दो बार बुला लिया दिल्ली। मेरे बेटे को बुला लिया दिल्ली, कोई केस नहीं , कोई एफआईआर नहीं, कोई शिकायत नहीं। शिकायत करने वाले बीजेपी वाले हैं।’
गहलोत ने आगे यह भी कहा कि ‘इनकम टैक्स , ईडी और सीबीआई जैसी संस्थाओं को आर्थिक अपराध करने वालों पर कारवाई करनी चाहिए। जैसे लंदन मे बैठ विजय मालिया, नीरव मोदी और मैहुल चौकसी, जो कई सालों से फरार हैं।बीजेपी को चुनौती देते हुए अशोक गहलोत ने कहा, ‘सरकारें गिराने के लिए ईडी का प्रयोग कर रहे हो। चुनी सरकारें गिरेंगी तो लोकतंत्र का क्या होगा? ये कोई तरीका नहीं है। ईडी के जरिए हमसे लड़ाई लड़ रहे हैं। अगर दम है तो मुकाबला करो।’ बता दें कि राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 25 नवंबर को है। राजस्थान में मतदान एक ही चरण में होगा। चुनाव का नतीजा 03 दिसंबर को आएगा।