India News ( इंडिया न्यूज ) Rajasthan Election 2023: राजस्थान में वोटो की गिनती 3 नवंबर को होने वाली है। इसी बीच गुरूवार की शाम आए एग्जिट पोल के नतीजे ने दोनों पार्टियों के खेमें में हलचल मचा दी है। जारी एग्जिट पोल के डेटा के मुताबिक कांग्रेस और बीजेपी दोनों में से किसी को भी बहुमत नही मिल रहा है। ऐसे में दोनों पार्टियों ने अपनी रणनीती बनानी शुरू कर दी है। निर्दलिय प्रत्याशी के उपर नजर जमाई जा रही है।
जहां राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी 135 सीटों पर अपनी जीत का दावा कर रही है। तो वहीं दूसरी तरफ एग्जिट पोल में बीजेपी को यह आंकड़ा हासिल नही हुआ है। साथ ही कुछ पोल में बीजेपी के सीटों की संख्या 100 से भी कम बताई जा रही है।
वहीं दूसरी तरफ देर रात भाजपा के बड़े नेता अपनी सीट से जीत की संभावना वाले प्रत्याशियों से लगातार संपर्क कर रही है। जानकारी के मुताबिक राज्य की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सहित अन्य नेता से लगातार मुलाकात कर हार जीत का गणित निकाल रहे हैं।
दूसरी तरफ एग्जिट पोल में कांग्रेस को बहुमत मिलता हुआ देख कर पार्टी के सभी नेता काफी उत्साहित हो गए हैं। साथ ही मौजूदा मुख्यमंत्री एशोक गहलोत भी पूरी तरह एक्शन में आ गए हैं। जिसमें उन्होंने मल्लिकार्जुन खड़रे सहित अन्य सेंट्रल नेताओं के साथ मुलाकात की है। साथ ही निर्दलीय प्रत्याशियों पर भी नजर रखी जा रही है।
Also Read: Giorgia Andriani: ब्रेकअप के चार साल बाद अरबाज खान की एक्स गर्लफ्रेंड ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात