India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Eletion 2023: राजस्थान बीजेपी आज अपनी तीसरी सूची जारी कर सकती है। जिसको लेकर राजधानी दिल्ली में मंगलवार यानी 31 अक्टूबर की रात बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर राजस्थान बीजेपी ग्रुप की बैठक आयोजित हुई।
इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत कई बीजेपी नेता शामिल हुए। बैठक में राजस्थान की शेष रही 76 विधानसभा सीटों के लिए मंथन जारी है। सूत्रों के अनुसार माने तो 76 विधानसभा सीटों पर नाम के लिए सहमति बन चुकी है। बताया जा रहा है कि बुधवार यानी 1 नवंबर को भाजपा किसी भी समय अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर सकती है। उधर कांग्रेस ने भी मंगलवार 31 अक्टूबर को अपनी चौथी और पांचवी लिस्ट में 61 उम्मीदवारों की घोषणा की है। इसके बाद सियासत की नजरें अब बीजेपी की तरफ टिकी हुई हैं।