India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव 25 नवंबर को होने तय है। जिसके लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है। बता दें कि अब तक प्रदेश की कुल 200 विधानसभा सीटों के लिए 2605 प्रत्याशियों ने 3430 नामांकन पत्र दाखिल कर दिए हैं। आपको बता दें कि नामांकन पत्र में कोई चुक न हो गई इस डर से कई प्रत्याशियों ने 4-4 बार नामांकन दाखिल किए हैं। तो वही, कई डमी कैंडिडेट ने भी नामांकन जमा कराए हैं। हालांकि अधिकतर प्रत्याशियों ने 1-1 नामांकन ही दाखिल किए हैं। मंगलवार, 7 नवंबर की सुबह 11 बजे से रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में ऑब्जर्वर की उपस्थिति में नामांकन पत्रों की जांच होगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 9 नवंबर है।
राजस्थान की राजधानी जयपुर की आदर्श नगर और भीलवाड़ा विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा नामांकन दाखिल किे गए हैं। इन दोनों सीटों पर 31-31 प्रत्याशियों ने नामांकन जमा कराए हैं। सर्वाधिक नामांकन में दूसरे स्थान पर जयपुर की सांगानेर सीट है जहां 299 नामांकन दाखिल हुए हैं। तो वही, भरतपुर जिले की कामां सीट पर 28, अजमेर उत्तर में 27, आहोर में 27 और जोधपुर की सूरसागर विधानसभा सीट के लिए 26 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए हैं।
दूदू और लालसोट विधानसभा सीट पर राज्य में सबसे कम नामांकन दाखिल किए गए हैं। इन दोनों सीटों पर केवल 4-4 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए हैं। चौहटन विधानसभा सीट के लिए 5, सिरोही जिले की रेवदर में 6 और जयपुर की चाकसू विधानसभा सीट के लिए भी 6 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए हैं। आपको बता दें कि सोमवार, 6 नवंबर को नामांकन जमा कराने का आखिरी दिन था। अंतिम दिन 1543 प्रत्याशियों ने 1974 नामांकन जमा कराए। इनमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कई दिग्गज शामिल हैं।