इंडिया न्यूज, जयपुर:
Rajasthan Day 2022 : आज राजस्थान दिवस समारोह के मौके पर प्रदेश सभी राजकीय स्मारक और संग्रहालायों में छात्रों का प्रवेश निशुल्क होगा। कोरोना के चलते पिछले दो साल से राजस्थान दिसव का समारोह का आयोजन नहीं हो पाया था। लेकिन इस बार इसे भव्य तरीके से मनाया जाएगा। प्रदेश भर में 1000 से ज्यादा कलाकार स्मारक और संग्रहालय पर राजस्थानी लोक संस्कृति की प्रस्तुति देंगे। वहीं जयपुर के अल्बर्ट हॉल पर भी एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें बॉलीवुड सेलिब्रिटी समेत 550 से ज्यादा कलाकार परफॉर्म करेगें।
राजस्थान दिवस के मौके पर जयपुर के अलबर्ट हॉल में मुख्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में बहुत से कलाकार राजस्थान के लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। वहीं इसके अलावा बॉलीवुड आर्टिस्ट अनवर खान, रूप कुमार राठौड़ और सोनाली राठौड़ भी अपनी सुरीली आवाज से इस समारोह की शान बढ़ाते नजर आएगें। वहीं इस सामारोह में शामिल होने के लिए आम जनता को किसी प्रकार का कोई
शुल्क नहीं देना पड़ेगा।
आजादी के बाद भारत में छोटी-छोटी बहुत सी रियासतें थी। वहीं उस समय में राजस्थान में लगभग 22 रियासतें थी। जहां देशभर में सबसे ज्यादा राजपूतें रियासतें थी। जो सभी आजादी के बाद विलय करने को तैयार थे। वहीं इसके बाद प्रान्तों का विलय कर राजस्थान को राज्य बनाने की तैयारी की गई। वहीं 30 मार्च 1949 को जोधपुर, जयपुर, जैसलमेर और बीकानेर रियासतों का विलय होकर राजस्थान बनाया गया। तब से ही 30 मार्च को राजस्थान स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है।