India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Crime: मुंबई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जोधपुर के मोगरा इलाके में एक ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। मुंबई पुलिस के संयुक्त आयुक्त सत्यनारायण चौधरी के निर्देश पर जोधपुर पहुंची टीम में शामिल इंस्पेक्टर योगेश शिंदे ने इसकी पुष्टि की है। मिली जानकारी के मुताबिक मौके से डेढ़ किलो एमडी ड्रग्स बरामद किया गया है। इसके साथ ही 67 किलो केमिकल मिला है। इसका इस्तेमाल एमडी ड्रग्स बनाने में किया जाता है।
मुंबई पुलिस ने जोधपुर में सर्विस सेंटर की आड़ में चल रही ड्रग्स फैक्ट्री पर छापा मारकर लगभग 104 करोड़ रुपए के ड्रग बरामद किए हैं। जोधपुर के मोगरा स्थित इस फैक्ट्री से करीब 68 किलो एमडी ड्रग का उत्पादन किया जा रहा था। फिलहाल फैक्ट्री को सीज कर दिया गया है। मुंबई पुलिस का दावा है कि एमडी समेत पूरे कंसाइनमेंट की कीमत 100 करोड़ रुपये से ज्यादा है। मोगरा इलाके में मुंबई पुलिस की कार्रवाई जारी है। मौके पर जोधपुर पुलिस बल भी तैनात है।
ये भी पढ़ें-