India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Crime: राजस्थान में अब बीजेपी की सरकार में अपराध पर लगाम कसने जा रही है। इसको लेकरराज्य के गृह मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने पूरी तैयारियां भी कर रखीं हैं। बुधवार को राजस्थान के गृहराज्य मंत्री भरतपुर दौरे पर गए हुए थे। जहां उन्होने अधिकारियों संग बैठक कर राजस्थान में अपराधिक गतिविधियों को कम करने पर चर्चा की। गृहराज्य मंत्री ने कहा कि, अब राजस्थान अपराध मुक्त होगा।
मीडिया से बात करते हुए गृहराज्य मंत्री ने कहा की मुख्यमंत्री की सोच है कि राजस्थान अपराध और भ्रष्टाचार मुक्त होगा। सीएम भजनलाल राजस्थान को विकास की दृष्टि से नंबर वन बनाना चाहते हैं।
बुधवार को राजस्थान के गृहराज्य मंत्री भरतपुर दौरे पर गए हुए थे। जहां उन्होने अधिकारियों संग बैठक कर राजस्थान में अपराधिक गतिविधियों को कम करने पर चर्चा की।
पुलिस व्यवस्था को ठीक किया गया है। राजस्थान पुलिस अपराधियों में भय, लोगों में विश्वास जगाने और सुरक्षा और शांति लाने के स्लोगन को लेकर चल रही है।
गृहराज्य मंत्री ने अपने जिले से अपराध पर लगाम लगाने की शुरुआत कर दी है। उनके गृह जिले में रोजाना अपराधियों के खिलाफ कार्यवाइयां हो रही है।
कुख्यात अपराधियों पर कड़े एक्शन लिए जा रहे हैं। अपराधिक गतिविधियों को लेकर राजस्थान पुलिस एक्शन में आ गई है।
पुलिस अलर्ट रहकर ईमानदारी से काम करेगी। ईमानदारी को लेकर कर्मियों को बढ़ावा दिया जाएगा।
इसके अलावा फिल्ड पोस्ट पर ऐसे मेहनतकश और एक्टिव लोगों को रखा जाएगा जो पूरी ताकत के साथ पुलिस अपना काम करेंगे। अपराधी अपराध छोड़ने पर मजबूर हो ऐसी कार्ययोजना को लाकर राजस्थान को अपराध मुक्त बनाने की ओर कदम रखा जाएगा।
साइबर क्राइम को लेकर गृहराज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने बताया कि, ओलेक्स ठगी हो, सेक्स्टॉर्शन के मामले हो या कोई भी मामला हो साइबर क्राइम खिलाफ भी एक अभियान चलाया जायेगा जिससे साइबर क्राइम करने वाले लोगों को दंड मिल सके।
ये भी पढ़ें-CM Bhajanlal: सीता रसोई के लिए अयोध्या रवाना हुए 2,100 तेल के ड्रम, सीएम ने दिखाई हरी झंडी