इंडिया न्यूज, जयपुर:
Rajasthan Coronavirus Guidelines Latest Update :राजस्थान सरकार एक बार फिर से प्रदेश में कोरोना की नई गाइडलाइन जारी कर सकती है। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि इस नई गाइडलाइन में कुछ पाबंदियों में छूट मिल सकती है। वहीं राज्य में फरवरी से 10वीं से लेकर 12वीं तक के स्कूल खुलने पर भी फैसला आ सकता है।
बता दें कि प्रदेश में 30 जनवरी तक शहरी क्षेत्रों के स्कूल बंद हैं। वहीं यह भी सामने आया है कि नई गाइडलाइन का ड्राफ्ट भी तैयार हो चुका है। जिसे सीएम से हरी झंडी के बाद प्रदेश में लागू किया जा सकता है। (Rajasthan Coronavirus Guidelines Latest Update)
10वीं से लेकर 12वीं तक के स्कूल खोलने के अलावा संडे कर्फ्यू को हटाने पर भी निर्णय लिया जा सकता है। हालांकि ग्रामीण इलाकों तो कुछ दिन पहले ही संडे कर्फ्यू हटा दिया गया था। वहीं इसके साथ ही बाजार के खुुले रहने के समय में भी बढ़ोतरी हो सकती है। अब यह समय सीमा रात 8 बजे तक है। इसे बढ़ाकर 9 बजे तक किया जा सकता है।
राजस्थान सरकार ने पहले ही 31 जनवरी तक वैक्सीन लगाना अनिवार्य कर दिया था। वहीं अब इसको लेकर ही प्रदेश सरकार गाइडलाइन में प्रावधान ला सकती है। प्रदेश में सार्वजनिक स्थानों जैसे बाजार, सरकारी आफिस आदि में प्रवेश के लिए दोनों डोज लगे होने की गाइडलाइन जारी कर सकती है। वहीं दोनों डोज ने लगवाने वाले लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं दिया जाने का प्रावधान भी आ सकता है।