Rajasthan Corona Update: राजस्थान में एक बार फिर से कोरोना के केस बड़ रहे है। वहीं राजस्थान के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोविड संक्रमण की तैयारियों को लेकर मॉक-ड्रिल, रिपोर्टिंग और अन्य उपचार सेवाओं में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। चिकित्सा शिक्षा सचिव टी रविकांत और चिकित्सा स्वास्थ्य सचिव डॉ पृथ्वी ने सोमवार को स्वास्थ्य भवन सभागार में वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से कोविड नियंत्रण और प्रबंधन की तैयारियों को लेकर बैठक ली। साथ ही संक्रमण को फैलने से रोकने और कंट्रोलिंग के लिए ज़रूरी दिशा-निर्देश दिए गए।
सीएम अशोक गहलोत ने देश और प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोविड संक्रमण से निपटने की तैयारियां करने के निर्देश विभाग को दिए हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिलेवार कोरोना के आंकड़े भी विभाग से मांगे हैं, जिनके आधार पर जल्द ही सीएम अशोक गहलोत अधिकारियों के साथ बैठक कर सकते हैं। सोमवार को स्वास्थ्य भवन जयपुर में हुई मेडिकल एजुकेशन एंड हेल्थ डिपार्टमेंट की बैठक में निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश माथुर, अतिरिक्त निदेशक ग्रामीण स्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश शर्मा, एसएनओ आईडीएसपी डॉ. प्रवीण असवाल और एसएमएस अस्पताल की माइक्रोबायोलोजिस्ट डॉ. भारती मल्होत्रा सहित सबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े: Jaipur: 3 साल की बच्ची के ऊपर से गुजरा ट्रक, फिर हुआ ऐसा चमत्कार की घरवालों ने बोला-भगवान ने बचाया