इंडिया न्यूज, जयपुर:
Corona Update : राजस्थान में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। इससे कोरोना की चौथी लहर का खतरा भी बढ़ रहा है। प्रदेश में लगातार राजधानी जयपुर में सबसे ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के कुल 85 नए केस सामने आए हैं। वहीं फिर से प्रदेश में सबसे ज्यादा मामले जयपुर में 63 मरीज सामने आए। इसके साथ ही राज्य में एक्टिव केस 550 हो गए है
प्रदेश में सबसे ज्यादा मामले जयपुर में 63 मिले। वहीं इसके अलावा अलवर में 8, धोलपुर में 6, कोटा में 2, अजमेर, भरतपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़, सवाई माधोपुर और सीकर में 1-1 मामले सामने आए हैं। प्रदेश की राजधानी जयपुर कोरोना का मुख्य केंद्र बना हुआ है। इससे पहले गुरुवार को भी जयपुर में 74 केस मिले थे। यह लगातार दूसरे दिन है जब जयपुर में 50 से ज्यादा नए मामले सामने आए हों। इसके साथ ही राज्य में एक्टिव केस 550 हो गए है
ये भी पढ़ें : भरतपुर में पुलिस पर फायरिंग, एसएचओ और कॉन्स्टेबल घायल