इंडिया न्यूज, Rajasthan Corona Update 18 August: राजस्थान में कोरोना केस एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। पिछले कुछ समय से नए मामलों में उतर चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। पिछले 24 घंटे में नए मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। पिछले पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 502 नए मामले सामने आए हैं। वहीं सबसे ज्यादा मामले अलवर में सामने आए। जयपुर में पिछले 24 घंटे में 107 नए मामले सामने आए हैं।
प्रदेश में सबसे ज्यादा केस अलवर में सामने आए। पिछले 24 घंटे में अलवर में 107 नए कोरोना केस सामने आए हैं। इसके अलावा अजमेर में 9, बांसवाड़ा में 2, बारमेर में 1, भरतपुर में 72, भीलवाड़ा में 28, बीकानेर में 1, बूंदी में 5, चित्तौरगढ़ में 25, दौसा में 26, डूंगरपुर में 1, गंगानगर में 1, हनुमानगढ़ में 1, जयपुर में 96, जैसलमेर में 1, जालोर में 2, झालावाड़ में 2, झुंझनू में 1, जोधपुर में 28, कोटा में 9, नागौर में 18, पाली में 3, प्रतापगढ़ में 20, राजसमंद में 4, सवाई माधोपुर में 3, टोंक में 2 और उदयपुर में 34 संक्रमित मिले।
मालूम रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का दंश झेला है। 2019 में आई पहली लहर, फिर 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी प्रभावित किया है। चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था। कोरोना के तीनों दौर में न जानें कितने लोगों को अपने परिवार के सदस्यों को खोना पड़ा और आज भी देखा जाए तो विश्व में कोरोना जड़ से खात्मा नहीं हुआ, लगातार केसों में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है।
ये भी पढ़ें : राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव 26 अगस्त को, जाने छात्र नेता कितना कर सकते हैं खर्च