इंडिया न्यूज, Rajasthan Corona Update: राजस्थान में कोरोना की रफ्तार बढ़ती नजर आ रही है। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में लगातार 100 से ऊपर नए मामले सामने आ रहे हैं। जिसके चलते एक्टिव मामलों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। वहीं अगर पिछले 24 घटें की बात करें तो प्रदेश में 134 नए मामले सामने आए। जिसमें सबसे ज्यादा 69 नए मामले राजधानी जयपुर में सामने आए। जयपुर में पिछले लम्बे समय से प्रदेश में सबसे ज्यादा केस आ रहे है।
प्रदेश में सबसे ज्यादा केस राजधानी जयपुर में आए। जयपुर में 69 नए कोरोना केस सामने आए हैं। इसके अलावा अजमेर में 3, बारां में 2, बाड़मेर में 2, भीलवाड़ा में 6, बीकानेर में 10, डूंगरपुर में 1, जोधपुर में 23, कोटा में 2, सीकर में 1, टोंक में 3, उदयपुर में 12 संक्रमित मिले।
देशभर में कोरोना के मामलों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। पर वहीं कल के मुकाबले आज फिर इस संख्या में बढ़ोतरी हुई है। केंद्रीय मंत्रालय के अनुसार बुधवार को सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में 16,906 नए कोविड मामले सामने आए हैं।
MoHFW की एक विज्ञप्ति के अनुसार, भारत की दैनिक सकारात्मकता दर 3.68 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 45 लोगों ने अपनी जान गंवाई है भारत में कोरोना की शुरुआत से अब तक कुल 5,25,519 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि पिछले 24 घंटों में 15,447 कोविड मरीज ठीक भी हुए हैं।
मालूम रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का दंश झेला है। 2019 में आई पहली लहर, फिर 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी प्रभावित किया है। चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था। कोरोना के तीनों दौर में न जानें कितने लोगों को अपने परिवार के सदस्यों को खोना पड़ा और आज भी देखा जाए तो विश्व में कोरोना जड़ से खात्मा नहीं हुआ, लगातार केसों में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है।
ये भी पढ़ें : PM मोदी के फेस और राष्ट्रवाद के मुद्दे को लेकर BJP लड़ेगी आगामी चुनाव, विधानसभा चुनाव जितने का बनाया प्लान