इंडिया न्यूज, Rajasthan Corona Update: राजस्थान में एक बार फिर से कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। राजस्थान के साथ ही देशभर में कोरोना के मामलों में पिछले कुछ दिनों में बढ़ोतरी हो रही है। वहीं राजस्थान की बात करें तो राज्य में कल कोरोन से दो लोगों की जान चली गई। हेल्थ डिपार्टमेंट ने जारी किए आकंड़ों के अनुसार प्रदेश में कल कोरोन के 71 नए मामले सामने आए है। वहीं 2 मरीजों की कोरोना की मौत हो गई। इसके अलावा 50 मरीज ठीक हुए।
प्रदेश में पिछले 24घंटे में 71 नए मामले मिले। जिसके बाद प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 411 पहुंच गई है। वहीं राजधानी जयपुर में सबसे ज्यादा 34 नए मामले सामने आए। इसके अलावा अलवर में 5, बीकानेर में 4, अजमेर में 4, कोटा में 4, धौलपुर में 4, जोधपुर, भीलवाड़ा में 3-3, बारां में 2 और उदयपुर, टोंक, नागौर, जालौर, चूरू में 1-1 केस मिला है।
शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 24 लोगों की मृत्यु हुई है, जबकि कोविड-19 के 7,584 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 36,267 हो गई है। इसके साथ ही पिछले 24 घंटों में देश में 3,791 लोग स्वस्थ हुए हैं।
ये भी पढ़ें : Rajasthan Rajya Sabha Elections Live: सीएम गहलोत ने डाला पहला वोट, पहली बार बने पोलिंग एजेंट