Monday, July 8, 2024
Homeराजस्थानRajasthan Corona Update प्रदेश में मिले 13 हजार कोरोना संक्रमित, 21 की...

Rajasthan Corona Update प्रदेश में मिले 13 हजार कोरोना संक्रमित, 21 की मौत

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, जयपुर:

Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होती नहीं दिख रही है। बीते दिन यानि बुधवार को प्रदेश में 13 हजार कोरोना संक्रमित पाए गए। हालांकि इसमें राहत की बात यह रही कि बुधवार को 21 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई जबकि सोमवार को यह आंकड़ा 24 था।

बुधवार को जयपुर और जोधपुर में सबसे ज्यादा 4-4 मरीजों की मौत हुई। अब प्रदेश में कोरोना संक्रमित के एक्टिव केसों की संख्या 94148 हो गई है। हालांकि बुधवार 11572 मरीज ठीक होकर अपने घर भी लौटे।

जयपुर में मिले सबसे ज्यादा संक्रमित (Rajasthan Corona Update)

प्रदेश में बुधवार को जयपुर में सबसे ज्यादा 2234 कोरोना संक्रमित पाए गए। वहीं इसके अलावा अलवर में 1846, जोधपुर में 1000 व गंगानगर में 801 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई। इसके साथ ही उदयपुर में 673, भरतपुर में 588 और अजमेर में 558 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इसके अलावा प्रदेश में सबसे कम केस बुंदी और सिरोह में 48-48 केस मिले।

Also Read : 2 Main Accused Arrested in REET Paper Leak रीट पेपर कहाँ से हुआ था लीक इसका भी हुआ खुलासा

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular