(जयपुर): देश-दुनिया में एक बार फिर से कोरोना की लहर दस्तक दे चुकी है. इंडिया में Covid-19 की औसत राष्ट्रीय दर 0.21% के सामान्य लेवल पर है. देश के 3 दर्जन जिलों में कोरोना की यह दर 1% से ज्यादा जबकी 8 जिलों में 5% से ज्यादा रिकॉर्ड की गई है. ये आंकड़े इसलिए भी जरूरी हैं क्योंकि चीन समेत दुनिया के कई हिस्सों में कोरोना फैलने की खबरें बढ़ रही हैं.
ICMR (Indian Council of Medical Research) यानी भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के पोर्टल पर 16-22 दिसंबर के बीच दर्ज किए गए डाटा से यह जानकारी सामने आई है. भारत में 684 जिलों के कोरोना संबंधी आंकड़ों के मुताबिक, देश के 8 जिलों में कोविड संक्रमण दर 5% से ज्यादा है.
इन 8 जिलों में से राजस्थान के करौली (5.71%), गंगानगर (5.66%), तमिलनाडु का डिंडिगुल (9.80%), अरुणाचल प्रदेश का लोहित (5.88%), उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में 11.11%, उत्तराखंड का नैनीताल (5.66%), मेघालय का री भोई (9.09%) जबकि हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में संक्रमण दर 14.29% दर्ज की गई है.
डॉक्टर रणदीप गुलेरिया का कहना है कि कुल मिलाकर देखा जाए तो कोरोना के मामलों में अप्रत्याशित वृद्धि नहीं हुई है. फिलहाल भारत में स्थिति ठीक है. देश में लोगों को ‘हाइब्रिड इम्युनिटी’ डेवलप होने के कारण प्राकृतिक प्रतिरक्षा के लाभ की सिचुएशन है. इसके बावजूद लोगों को सुरक्षा उपाय अपनाने के लिए निर्देशित किया जाना चाहिए.
राजस्थान की बात की जाए तो 8 जिलों में संक्रमण दर एक प्रतिशत से अधिक रही है, जिनमें गंगानगर (5.66 प्रतिशत), नागौर (4.88 प्रतिशत), करौली (5.71 प्रतिशत), भरतपुर (1.85 प्रतिशत), झुंझनू (1.59), जयपुर (3.37 प्रतिशत), आमेर (1.39 प्रतिशत) और चूरू में 1.72 प्रतिशत दर्ज की गई है.
25 दिसंबर को आई रिपोर्ट के मुताबिक, देश में 24 घंटों में कोरोना के 227 नए केसेस सामने आए जबकि 3,424 मरीजों का उपचार जारी है. बता दें कि देश-दुनिया में बढ़ते कोरोना के आंकड़ों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है.
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharat Bandh: भारत बंद के चलते यह अवकाश केवल छात्रो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajya Sabha by-election: राज्यसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar News: टाइगर 2303 अब हरियाणा से वापस अलवर जिले…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharatpur News: भरतपुर के आरबीएम में महिला के अचानक प्रसव…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bikaner News: थाना इलाके के कानासर गांव में देर रात…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Sirohi News: आबूरोड रीको पुलिस ने सात दिन पूर्व वृद्ध विधवा…