इंडिया न्यूज, Rajasthan constable paper leak case: राजस्थान में कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक होने के बाद एसओजी ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि 14 मई को परीक्षा में दूसरी पारी का पेपर आउट हो गया था। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि एसओजी नए कानून के तहत आरोपियों पर कार्रवाई कर सकती है।
जिसके बाद आरोपियों की सम्पत्ति सीज की जाएगी। और कम से कम 10 साल सजा होगी। वहीं एसओजी ने आज यानि मंगलवार दोपहर झोटवाड़ा स्थित दिवाकर पब्लिक स्कूल में भी तलाशी ली। जिसके बाद स्कूल में लगे सीसीटीवी फुटेज को एसओजी ने अपने कब्जे में ले लिया है।
एसओजी के अनुसार 14 मई को दोपहर के समय उन्हें पेपर लीक होने की जानकारी मिली। जिसके बाद वॉट्सऐप पर वायरल हो रहा पेपर भी दिखा। जिस पर लिखे नंबर की जांच की तो दिवाकर स्कूल तक पहुंचे। इसके बाद एसओजी उसी दिन सेंटर गई।
और शाम के समय केंद्राधीक्षक प्रतापनगर मुरलीपुरा निवासी शालू शर्मा, सहायक अधीक्षक शालू के पति मुकेश, ग्रीन विहार निवासी कमल शर्मा, गोविंदगढ़ निवासी सत्यनारायण कुमावत, श्याम वाटिका निवासी रोशन कुमावत, राकेश, विक्रम सिंह, स्ट्रांग रूम प्रभारी एएसआई रतनलाल पूधताध के लिए थाने ले जाया गया। वहीं अब उनकी गिरफ्तारी की खबर सामने आ रही है।
ये भी पढ़ें : कोटा के सरकारी अस्पताल के मरीज की पलकों को कुतर गया चूहा, आईसीयू में भर्ती है महिला