India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan CM: मंगलवार 9 जनवरी को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उदयपुर पहुंचे जहां उन्होने पिछली गहलोत सरकार के ऊपर एक के बाद एक निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इंदिरा रसोई के नाम पर चल रहे फर्जीवाड़े को रोक दिया गया है।
मंगलवार को उदयपुर में “विकसित भारत संकल्प यात्रा” शिविर को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा, ‘हमारी सरकार ने गरीबों को खाना देने के लिए अन्नपूर्णा रसोई की शुरुआत की थी, जिसका इन लोगों ने नाम बदलकर इंदिरा रसोई कर दिया। सिर्फ नाम ही नहीं बदला उन्होंने तो यह भी कर दिया कि 100 लोग सुबह और 100 लोग शाम को खाएंगे। पेमेंट उठ रहा था और धांधली हो रही थी।’
उन्होंने कहा कि इंदिरा रसोई के नाम पर चल रहे फर्जीवाड़े को रोक दिया गया है। पहले, इस योजना के तहत थाली में 450 ग्राम अनाज दिया जाता था, भजनलाल शर्मा ने कहा कि उनकी सरकार ने उसी कीमत पर इसे बढ़ाकर 600 ग्राम कर दिया है।
सीएम भजनलाल ने आगे अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा, ‘हमने योजना मां अन्नपूर्णा के नाम से शुरू की लेकिन ये कभी राजीव गांधी तो कभी इंदिरा गांधी, तो कभी सोनिया गांधी के नाम से करते हैं। कांग्रेस वालों सिर्फ एक परिवार को ही खुश मत कीजिए, यह जनता जनार्दन है, जनता सब कुछ जानती है।’ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान में वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली पिछली भाजपा सरकार ने अन्नपूर्णा रसोई योजना शुरू की थी और आम आदमी के लिए अस्पतालों, रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर ऐसी सुविधाएं स्थापित की थीं, लेकिन बाद की कांग्रेस सरकार ने इस योजना का नाम बदल दिया। इंदिरा रसोई के नाम पर फर्जी भुगतान को बढ़ावा दिया।
बता दें कि मंगलवार को सीएम भजनलाल शर्मा उदयपुर गए थे। जहां वे “विकसित भारत संकल्प यात्रा” में शामिल हुए।
#WATCH | Rajasthan Chief Minister Bhajanlal Sharma attends Viksit Bharat Sankalp Yatra in Udaipur. pic.twitter.com/luAOAKnQnp
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) January 9, 2024
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान हुए भ्रष्टाचार की जांच कराएगी और दोषियों को सजा दिलाएगी।
ये भी पढ़ें- World Hindi Diwas: विश्व हिंदी दिवस आज, जानिए क्या है इसका महत्व