India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan CM: राजस्थान के नए सीएम भजनलाल शर्मा मंगलवार 2 जनवरी की सुबह को अपने विधानसभा क्षेत्र सांगानेर के मानसरोवर स्थित सिटी पार्क में मॉर्निंग वॉक करते दिखाई दिए। सैर के दौरान उन्होने आम जनता से बात कर उनका हाल-चाल लिया। उसके साथ ही सभी को मववर्ष की शुभकामनाएं भी दी।
मंगलवार की सुबह राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल को विधानसभा क्षेत्र सांगानेर के मानसरोवर स्थित सिटी पार्क में सैर करते देखा गया।
#WATCH | Rajasthan CM Bhajanlal Sharma meets people during a morning walk in Mansarovar City Walk, Jaipur. pic.twitter.com/dpEjEoG3TB
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) January 2, 2024
जिस दौरान वह वहां मौजूद लोगों से भी मिले। उन्हे नए साल की शुभकामनाएं भेजीं और उनका हाल-चाल भी पूछा। बता दें कि सीएम पद को संभालने के बाद सीएम भजनलाल ने कई बार आम जनता से मुलाकात की है। उनके बीच रहें है।
#WATCH | Rajasthan CM Bhajanlal Sharma meets people in Mansarovar City Walk, in Jaipur. pic.twitter.com/66Q16KXkKZ
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) January 2, 2024
सिटी पार्क में सीएम को यूं अचानक देख लोगों के बीच उनसे मिलने की होड़ मच गई। लोगों का कहना है कि वे जमीन से जुड़े इंसान है वरना सीएम जैसा ऊंचा पद हासिल करने के बाद भला कौन आम जनता के बीच ऐसे घूमता है।हाल में ही उनका एक वीडियो भी वाइरल हुआ था, जिसमें वे किसान के घर बैठ लंच कर रहे थे।
ये भी पढ़ें-Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा के लिए रामलाला की मूर्ति फाइनल, केंद्रीय…
Rajasthan Weather: प्रदेश में ठंडी लहर का कहर, IMD ने जारी किया अलर्ट