India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan CM: शनिवार 6 जनवरी को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार ने इंदिरा रसोई योजना का नाम बदलकर श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना कर दिया। बता दें की इस योजना की शुरुआत अशोक गहलोत ने की थी।
शनिवार को राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने ‘इंदिरा रसोई योजना’ का नाम बदलकर ‘श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना’ कर दिया है। राज्य सरकार ने योजना की समीक्षा की और नाम बदलने के आदेश जारी किये।
Bhajanlal Sharma government of Rajasthan changed the name of ‘Indira Rasoi Yojana’ to ‘Shri Annapurna Rasoi Yojana’. The state government reviewed the scheme and issued orders to change the name. Orders were issued to change the name in all hoardings and online portals as well. pic.twitter.com/4QtQUMVDtA
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) January 6, 2024
विभाग ने सभी होर्डिंग्स और ऑनलाइन पोर्टल पर भी नाम बदलने का आदेश जारी कर दिए हैं। इस योजना का उद्देश्य गरीब और जरूरतमंद लोगों को रियायती दर पर पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना है। इंदिरा रसोई योजना लोगों से प्रति भोजन ₹8 का योगदान मांगती है। इंदिरा रसोई योजना अगस्त 2020 में ‘कोई भूखा न सोए’ टैगलाइन के साथ शुरू की गई थी।
ये भी पढ़ें- Naresh Goyal: कोर्ट में ही रो पड़े जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल, बोले- जेल में ही मर जाना…