India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan CM: आज राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य में पूर्व सरकार द्वारा शुरू की गई जनता के हीत की कोई भी योजना बंद नहीं की जाएगी। उन्होंने ये बात BJP द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपायी की जयंती पर सुशासन के समारोह में बोला।
कांग्रेस का ये आरोप है कि उनकी सरकार द्वारा शुरु किए गए जनकल्याणकारी योजनाओं को CM भजनलाल की सरकार बंद करदेगी। CM शर्मा ने कहा “कांग्रेस के लोग कह रहे हैं कि हमारा काम, हमारी योजनाएं… मैं आपको बताना चाहता हूं कि हम कोई भी योजना बंद नहीं करेंगे।” “मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में मुफ्त दवाएं उपलब्ध करायी जाती रहेंगी और आवश्यक दवाओं की संख्या भी बढ़ाई जायेगी।”
इसके आगे वो बोले ”वाज्यपी ने गरीबों के कल्याण के लिए योजनाएं बनाईं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पहल को आगे बढ़ाया।” बीजेपी के दिग्गज नेता वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को हुआ था और उनका निधन 16 अगस्त 2018 को हुआ था।”
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी तथा पार्टी के बाकि नेताओं द्वारा भी वाजपेयी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसी दौरान CM ने सेवाई मान सिंह अस्पताल का भी अचानक दौरा किया।