India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan: राजस्थान में विधानसभा चुनाव साल के अंत में होने वाले हैं। वही राजस्थान की गहलोत सरकार इस चुनावी साल में वरिष्ठ नागरिकों के लिए तीर्थ यात्रा के लिए खास मौका लेकर आयी हैं। पिछले साल की अपेक्षा इस साल सीएम गहलोत वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा करवाने जा रही हैं।
40 हजार वरिष्ठ नागरिकों को विधानसभा चुनाव से पहले सीएम गहलोत ने तीर्थ स्थल के दर्शन करवाने का निर्णय किया है। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा के आवेदकों के सितंबर अक्टूबर तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
14-15 जून से यात्रा शुरू होने की संभावना बताई जा रही है। आचार संहिता शुरू होने से पहले सीनियर सिटीजन को सीएम गहलोत तीर्थ यात्रा करवाने की पूरी कोशिश कर रही है। पिछले साल अक्टूबर-नवंबर में यात्रा शुरू होकर दिसंबर तक यात्रा चली थी उस समय लगभग 20000 सीनियर सिटीजन को सीएम अशोक गहलोत ने यात्रा करवाई थी।
2022 में राजस्थान सरकार की देवस्थान विभाग की सीनियर सिटीजन तीर्थ यात्रा में जिन लोगों ने आवेदन किया था और जिन्हें मौका नहीं मिला था। उन लोगों को जरूर मौका मिलेगा। वहीं इस साल वरिष्ठ नागरिकों की संख्या लगभग दोगुनी कर दी गई है। सीनियर सिटीजन तीर्थ यात्रा योजना के तहत इस साल तीर्थ यात्रा के सर्किट में कुछ नए तीर्थ स्थल भी छोड़ दिए गए हैं।
रेल यात्रा में पुरी तिरुपति द्वारकापुरी रामेश्वरम मदुरई जगन्नाथ सोमनाथ वैष्णो देवी अमृतसर वाराणसी मथुरा बरसाना प्रयागराज वृंदावन सम्मेद शिखर वेदनाथ ओमकारेश्वर त्रंबकेश्वर उज्जैन पावापुरी ऋषिकेश हरिद्वार अयोध्या समेत कई अन्य स्थल भी शामिल है।
ALSO READ: जेईई एडवांस परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, 2 शिफ्ट में होगी परीक्षा