इंडिया न्यूज, जयपुर:
Rajasthan CM Ashok Gehlot Chhattisgarh Visit : राजस्थान में चल रहे कोयले संकट को लेकर आज सीएम गहलोत छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगें। इस दौरे पर कोयले की आपूर्ति को लेकर छत्तीसगढ़ सीएम से चर्चा करेगें। छत्तीसगढ़ ने परसा कोल ब्लॉक में खनन के लिए राजस्थान को स्वीकृति नहीं दी थी। इस अटकी स्वीकृति को लेकर भी चर्चा हो सकती है। बता दें कि केंद्रीय कोयला मंत्रालय ने इसी परसा कोल ब्लाक से राजस्थान को कोयला खनन की इजाजत दे रखी है। लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार ने इसकी स्वीकृति देने से मना कर दिया था।
बता दें कि प्रदेश के बिजली घरों में ज्यादातर कोयले की आपूर्ति छत्तीसगढ़ राज्य से ही होती है। इसके चलते ही भारत सरकार ने प्रदेश को छत्तीसगढ़ में दो कोल ब्लाक साल 2015 में आवंटित किए थे। ब्लाक परसा ईस्ट-कांटा बासन जहां से 15 मिलीयन टन प्रतिवर्ष और परसा में 5 मिलीयन टन प्रतिवर्ष की क्षमता तय की गई थी।
वहीं इनमें से परसा ईस्ट-कांटा बासन कोल ब्लॉक से पहले चरण में खनन इस महीने पूरा होने के चलते यहां से कोयले की आपूर्ति बंद हो जाएगी। ऐसे में एक बात फिर प्रदेश में कोयले की कमी आ सकती है। वहीं अब इसको लेकर ही सीएम गहलोत छत्तीसगढ़ का दौरा करेगें। जहां वे छत्तीसगढ़ सीएम से इस बात को लेकर चर्चा करेंगे।
Rajasthan CM Ashok Gehlot Chhattisgarh Visit
Also Read : Newborn Girl’s Body found in Hospital Dustbin दो साल से लगातार घट रही लड़किया के जन्म की संख्या