India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan: कर्नाटक पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु के मुख्यमंत्रियों को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पत्र लिखा है। पत्र के जरिए सीएम गहलोत ने नवी मुंबई में स्थित राजस्थान भवन की तर्ज पर प्रवासी राजस्थानी यों के लिए राजस्थान भवन निर्माण के लिए भूमि आवंटन की मांग की है।
पत्र के जरिए सीएम गहलोत ने राजस्थान भवन निर्माण के लिए कोलकाता बेंगलुरु और चेन्नई में उचित जगह पर 3-3 हजार वर्ग मीटर भूमि का आवंटन किए जाने की मांग की हैं। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को गहलोत ने पत्र लिखकर कहा है कि राजस्थान भवन के निर्माण से बेंगलुरु शहर में प्रवासी राजस्थानी को अनेक प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
जिससे कि राजस्थान की कला संस्कृति से जुड़े अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित हो पाएंगे। जिससे कि राजस्थान की संस्कृति को और भी बढ़ावा मिल सकेगा।
वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र के जरिए गहलोत ने कहा कि राजस्थान भवन के निर्माण से कोलकाता शहर में रह रहे राजस्थानी प्रवासियों और यात्रा कर रहे राजस्थानी को घर जैसा माहौल मिलेगा कोलकाता में राजस्थानी व्यंजनों का लोगों को लाभ मिल सकेगा।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन को पत्र के जरिए सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान भवन बनने से चेन्नई में दोनों राज्यों के बीच एक दूसरे की संस्कृतियों को बढ़ावा मिलेगा।
ALSO READ: विधायक रामलाल शर्मा ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना, कहा- जनता को आहत कर रही हैं गहलोत सरकार