India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan: राजस्थान में हिट एंड रन कानून में नए प्रावधान किए गए है। जिसके विरोध में भरतपुर के साथ-साथ कई जिलों में रोडवेज तथा प्राइवेट बस तथा वाहन चालकों द्वारा चक्का जाम हड़ताल कर विरोध-प्रदर्शन किया गया। भरतपुर, सेवाई माधोपुर, अलवर तथा धौलपुर में काफी व्यापक असर देखा गया। वहीं भरतपुर के रोडवेज तथा प्राइवेट बस चालकों ने चक्का जाम हड़ताल की। रोडवेज की करीबन 150 से ज्यादा बसें, 10 से ज्यादा निजी बस तथा वाहन इन सभी के पहिए थाम लिए गए।
शहर में अविनाश बस स्टैंड के पास सड़क पर लगातार जाम जाम लग रहा। प्राण आपके लिए वरना इनकी हड़ताल जारी रहेगी।
सूत्रों के मुताबिक हाल ही में हिट एंड रन कानून में नए प्रावधान किए गए हैं। जिनके तहत यदि दुर्घटना के बाद कोई चालक वाहन छोड़कर भाग जाता है तो उसे पर ₹700000 का जुर्माना लगाया जाएगा जिसके साथ शांत 10 साल तक की सजा का प्रावधान भी किया गया है। वही आप चालुक्य द्वारा सरकार से यह प्रावधान वापस लेने की मांग की जा रही है। उनका कहना है कि दुर्घटना के समय वाहन चालकों की खुद की जिंदगी भी खतरे में होती है। कहीं दुर्घटनाओं में भीड़ बेकाबू हो जाती है। सरकार को दुर्घटना के समय खुद घायलों तथा वाहन चालकों की मदद के लिए आगे आना चाहिए।
रोड एक्सीडेंट को लेकर केंद्र सरकार ने जो का नए कानून बनाए हैं उन्हें लेकर लगातार विरोध जारी।
कानून को लेकर आज एक बार फिर सवाई माधोपुर में विरोध प्रदर्शन किया गया है। ट्रक यूनियन, बस यूनियन, टेंपो यूनियन के साथ-साथ बस ट्रक एवं अन्य वाहन चालकों जमकर विद्युत प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होंने कानून वापस लेने की मांग को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री के नाम जिला कलेक्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा गया। केंद्र सरकार के कानून के खिलाफ धौलपुर में बस ऑपरेटर द्वारा सोमवार सुबह में ही रोडवेज बस टाइम पर चक्का जाम किया गया।
रोडवेज कन्नोज यह साल के बाद चालू करा परिचालक द्वारा रोडवेज एवं अनुबंध पर चल रही प्लाइवुड परसों कोबी रोक लिया गया। पंजाब के बीच यात्री काफी परेशान हुए।
ये भी पढ़े- Rajasthan Weather Alert: राजस्थान के चूरू में सर्दी का कहर, जमने लगे पेड़