इंडिया न्यूज, जयपुर:
Rajasthan Cabinet Meeting Today : राजस्थान सीएम आज शाम को कैबिनेट की बैठक लेगें। वहीं बताया जा रहा है कि इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं। इनमें 12वीं तक के स्कूलों को 31 जनवरी बाद भी बंद रखने और साथ ही नई कोरोना गाइडलाइंस पर भी फैसला आ सकता है।
इसलिए इस बैठक को अहम माना जा रहा है। वहीं इससे पहले राज्य सरकार ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों के चलते 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं स्थगित कर दी थी। वहीं इस बैठक को वर्चुअल नहीं रखा गया है। बल्कि यह बैठक आॅफलाइन ही होगी।
राजस्थान में कोरोना सक्रमंण तेजी से हो रहा है। वहीं इसके अलावा कल यानि मंगलवार को 9 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। जबकि राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 69 हजार को पार कर गई। ऐसे में गहलोत सरकार इस बैठक में 12वीं तक के स्कूलों को 31 जनवरी तक बंद रखने पर चर्चा कर सकती है। वहीं इस बैठक में सभी मंत्री शामिल हो सकते हैं।
Also Read : Alwar Gangrape Case में पुलिस की कार्रवाई, डिलीवरी बॉय हिरासत में