India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Bye-Elections 2024: राजस्थान में 6 सीटों पर उपचुनाव होने हैं, जिनमें से एक सीट बीजेपी के पास है और 5 सीट पर इंडिया गठबंधन की जीत हुई थी। इस बार बीजेपी दो सीटों पर चुनाव जीतने पर कामयाब हुई तो यह बड़ी जीत होगी। राजस्थान में 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं जिसके लिए बीजेपी ने नई रणनीति बनाई है।
राजस्थान में बीजेपी इस बार 6 सीटों पर नेताओं के कहने पर टिकट नहीं देने वाली है। इस उपचुनाव के रिजल्ट का असर सरकार पर पड़ सकता है। इस उपचुनाव में बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व भी पूरी तरह से अलर्ट है। राज्य इकाई के अलावा केंद्रीय टीम भी इस पर काम कर रही है।
राजस्थान में जिन 6 सीटों पर उपचुनाव होने हैं, जिनमें से एक सीट बीजेपी के पास है और बाकी पांच सीट कांग्रेस और उनके गठबंधन की हैं। अगर इन 6 में से बीजेपी दो पर भी जीत जाती है तो एक बड़ी जीत मानी जाएगी। खासकर, देवली-उनियारा, दौसा खींवसर पर बीजेपी की नजर बनी हुई है।
इसलिए इन सीटों पर जातिगत नेताओं को भेजकर बीजेपी फीडबैक ले रही है। वही दौसा और देवली उनियारा सीट पर गुर्जर वोटर्स के मूड जानने के लिए दक्षिणी दिल्ली से सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी आज दौरे पर हैं।
यह वह विधान सभा की सीटें हैं जहां पर बीजेपी विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव दोनों हार गई है। इसलिए इन सीटों पर बीजेपी जीतने के लिए सभी पहलुओं पर काम कर रही है। वही देवली उनियारा व दौसा पर गुर्जर टिकट मांग रहे है। बीजेपी देवली उनियारा पर टिकट देना चाह रही है।
फीडबैक केंद्रीय नेतृत्व को
देवली के साथ ही दौसा के गुर्जर का मिजाज पार्टी देखना चाह रही है। दोनों सीटों पर बीजेपी के कई गुर्जर नेता दम खम दिखा रहे हैं। जबकि बीजेपी यहां पर कोई बड़ा बदलाव नहीं चाह रही है। दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी के सांसद रामवीर सिंह विधूड़ी देवली उनियारा के फीडबैक के लिए एक घण्टे देवली और आधे घंटे के लिए उनियारा में मीटिंग करेगें। इस मीटिंग में गुर्जर नेताओं और से फीडबैक लिया जाएगा। इस फीडबैक को दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व को दिया जाएगा।
Also Read: Rajasthan News: कल सावन का अंतिम सोमवार, इस वजह से बढ़ाई गई कांवड़ियों की सुरक्षा