Rajasthan Budget 2024 Live: भजनलाल सरकार का पहला बजट, दीया कुमारी करेंगी पेश

India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Budget 2024 Live: विधानसभा की कार्यवाही गुरुवार यानी 8 फरवरी से शुरू हो रही है। भजनलाल सरकार का पहला अंतरिम बजट आज पेश किया जाएगा। दिया कुमारी भजनलाल सरकार का पहला अंतरिम बजट पेश करेंगी। राजस्थान के 22 साल बाद ऐसा मौका आया है जब सीएम के अलावा कोई दूसरा मंत्री अंतरिम बजट पेश करेगा। बताया जा रहा है कि आने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए अंतरिम बजट में दिया कुमारी अलग अलग वर्ग के लिए बड़ी घोषणाएं कर सकती है।

01:39  PM, 8 Feb 2024

रोडवेज बसों में आधा किराया माफ

वित्त मंत्री दिया कुमारी ने ‘प्रदेश में 60 से 80 वर्ष तक की आयु के वरिष्ठ लोगों को 30 प्रतिशत छूट को बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया है।

01:10  PM, 8 Feb 2024

गर्भवती महिलाओं को मिली बजट से राहत

वित्त मंत्री ने गर्भवती महिलाओं के लिए घोषणा की है कि. ‘वर्तमान में प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना में अहम बदलाव किया जा रहा है। जहां पहले इस योजना के जरिए गर्भवती महिलाओं को प्रथम बच्चें के लिए 2 किश्तों में 5 हजार रुपये दिए जाने थे वहीं अब इसे बढ़ा कर आगामी वर्ष, प्रथम चरण के रूप में इसे बढ़ाकर 6 हजार 500 रुपये करने की घोषणा करती हूं।

12:48 PM, 8 Feb 2024

KG से PG निशुल्क शिक्षा का किया ऐलान

वित्त मंत्री दिया कुमारी ने कहा कि , सभी वंचित वर्गों तक शिक्षा की पहुंच को सुलभ करने के नजरिए से आगामी वर्ष अल्प आय वर्ग, लघु, सीमांत, बटाईदार किसानों और खेतिहर श्रमिकों के परिवार के छात्र-छात्राओं को
KG से PG तक निशुल्क शिक्षा प्रदान करने की घोषणा करती हूं

12:43 PM, 8 Feb 2024

विद्यार्थियों को बजट से मिली राहत

इस बजट से विद्यार्थियों को राहत मिली है। वित्त मंत्री ने कहा कि , ‘आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के छात्र-छात्राओं को इस बजट से राहत मिलेगी। छात्र-छात्राएं स्कूल में हिन भावना से आहत न हों और उन्हें भी शिक्षा के जरूरी चीजे दी जाएंगी। स्कूल बैग, किताबें और यूनिफॉर्म उपलब्ध हो सके इसके लिए राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा 1 से 8वीं तक के समस्य विद्यार्थियों को सहायता दी जाएगी।

12:27 PM, 8 Feb 2024

पदों पर भर्तियों का ऐलान

वित्त मंत्री दिया कुमारी ने कहा कि, आगामी वर्षों में युवाओं के लिए करीब 70 हजार पदों पर भर्तियां किए जाने की मैं घोषणा करती हूं

11:58 AM, 8 Feb 2024

बजट से राहत

वित्त मंत्री ने कहा, ईआरसीपी पर MoU साइन कर जल्द काम शुरू किया जाएगा। 21 जिलों को पानी की सप्लाई की जाएगी।

11:56 AM, 8 Feb 2024

लगातार कांग्रेस नेता कर रहे हंगामा

बजट भाषण के दौरान कांग्रेस नेता लगातार हंगामा कर रहे है। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने अपनी सीट से खड़े होकर उन्हें चेतावनी भी दी है। अगर कांग्रेस के नेता ऐसे ही कार्यवाही करते रहे तो उन्हें बाहर निकाल दिया जाएगा।

11:36 AM, 8 Feb 2024

बिजली कंपनियों ने लिया कर्जा

उर्जा विभाग और बिजली कंपनियों की कार्यप्रणाली के कारण वर्तमान में डिस्कॉम पर 88700 करोड़ रुपये का कर्ज है। वहीं सभी बिजली कंपनियों पर 1 लाख 39 हजार 200 रुपये से अधिक का लोन है। ऐसे में महंगी बिजली बाहर से खरीदनी पड़ रही है। इससे भी निपटा जाएगा।

11:28 AM, 8 Feb 2024

विधानसभा अध्यक्ष ने दी चेतावनी

राजस्थान विधानसभा में बजट पेश करते वक्त हंगामा शुरू हुआ था. विधानभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने आखिरी चेतावनी देते हुए कहा कि यहां तमाशा नहीं करें। राजस्थान विधानसभा में बजट पेश के दौरान कांग्रेस के नेता हंगामा कर रहे है। इसी बीच अब हंगामा कर रहे सभी को चेतावनी दी गई है। आगे वित्त मंत्री ने कहा, प्रदेश में सड़क नेटवर्क को ठीक करने के लिए स्टेट रोड फंड में 1500 करोड़ का अतिरिक्त प्रावधान कर रही हूं

11:20 AM, 8 Feb 2024

वित्त मंत्री दिया कुमारी ने कहा

वित्त मंत्री दिया कुमारी ने कहा कि राजस्थान का कर्ज दौगुना हो गया है। पिछली सरकार ने करोड़ों का कर्जा बढ़ाया था। 2 लाख करोड़ से ज्यादा का कर्ज लिया था जिसमे से सिर्फ 93 हजार 577 करोड़ का हिसाब दिया गया।

11:18 AM, 8 Feb 2024

बजट को लेकर वित्त मंत्री ने क्या कहा?

लेकर वित्त मंत्री ने कहा कि प्रदेश को अग्रीण श्रेणी में लाने के लिए हम सबका साथ, सबका विश्वास, सबका प्रयास, सबका विकास को लेकर आगे चल रहे है। हम चाहते है सभी का विकास हो।

11:11 AM, 8 Feb 2024

विधानसभा में हंगामा

बजट पेश होने से पहले विधानसभा में हुआ हंगामा। दरअसल बोरवेल में गिरी महिला का रेस्क्यू ऑपरेशन 30 घंटे बाद भी नहीं हुआ था। जिसको लेकर विधानसभा में हंगामा शुरू हो गया। हालांकि अध्यक्ष ने बजट के बाद इसके बारे में बात करने के लिए महिला विधायक को बैठा दिया है।

11:09 AM, 8 Feb 2024

विधानसभा पहुंचे सीएम

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा अंतरिम बजट 2024-25 की प्रस्तुति से पहले राज्य विधानसभा पहुंच चुके है।

11:07 AM, 8 Feb 2024

विधानसभा पहुंची दिया कुमारी

वित्त मंत्री दिया कुमार बजट के चलते विधानसभा पहुंच चुकी हैं।

09:55 AM, 8 Feb 2024

टीकाराम जूली ने दिया बयान

राजस्थान के बजट को लेकर टीकाराम जूली ने बयान दिया है। उन्होंने कहा हैं कि, हमें बजट से कोई उम्मीद नहीं है। जनता से डीजल-पेट्रोल में सेस कम करने का जो वादा किया था वो पूरा करना चाहिए।

09:20 AM, 8 Feb 2024

बजट पर दिया कुमारी ने दिया बयान

राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी ने एक्स पर पोस्ट किया और उस पर लिखा 8 फरवरी को सुबह 11 बजे राजस्थान का 2024-25 का लेखानुदान विधानसभा में पेश किया जाएगा। बजट में भाजपा सरकार के संकल्प पत्र के अनुरूप हर वादे को पूरा करने की कोशिश की जाएगी।

 

08:21 AM, 8 Feb 2024

अतरिंम बजट से मिलेगी राहत?

वित्त मंत्री दीया कुमारी अलग अलग वर्ग के लिए घोषणाएं कर सकती हैं। डीजल और पेट्रोल पर राज्य सरकार वेट कम कर सकती है। जब केंद्र सरकार ने डीजल पेट्रोल की कीमतों में कमी की थी, उस वक्त भाजपा शासित राज्यों ने वेट कम किया था लेकिन पूर्व वर्ती गहलोत सरकार ने वैट कम नहीं किया था। लेकिन इस बार राजस्थान की जनता को इस अंतरिम बजट से राहत मिल सकती है।

08:012 AM, 8 Feb 2024

8 फरवरी को सुबह 11 बजे दिया कुमारी राजस्थान का वर्ष 2024-25 का लेखानुदान विधानसभा में पेश करेंगी

08:08 AM, 8 Feb 2024

नई भर्तियों की हो सकती है घोषणा

राजस्थान विधानसभा में आज अंतरिम बजट पेश किया जाएगा। बजट में नई भर्तियों की घोषणा हो सकती है।

 

07:00 AM, 8 Feb 2024

राजस्थान में आज बजट पेश किया जाएगा । इसकी तैयारी हो चुकी है। दिया कुमारी आज बजट पेश करेंगी। बजट से पहले राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने एक्स पर पोस्ट किया था।

 

SHARE
Poonam Rajput

Recent Posts

Rajya Sabha by-election: रवनीत सिंह बिट्टू को राज्यसभा भेजेगी बीजेपी, कल दाखिल करेंगे नामांकन

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajya Sabha by-election: राज्यसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो…

1 month ago

Alwar News: हरियाणा से वापस अलवर जिले में पहुंचा टाइगर 2303, अब तक पांच लोगों को कर चुका है घायल

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar News: टाइगर 2303 अब हरियाणा से वापस अलवर जिले…

1 month ago

Bharatpur News: गर्भवती महिला को भूलवश ले गए आरबीएम अस्पताल, मौजूद नर्सिंगकर्मी ने की महिला की सहायता

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharatpur News: भरतपुर के आरबीएम में महिला के अचानक प्रसव…

1 month ago

Bikaner News: देर रात गौ रक्षकों ने मुक्त करवाई सात गाय, पिकअप में ठूंस कर भरी थी गाय

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bikaner News: थाना इलाके के कानासर गांव में देर रात…

1 month ago

Sirohi News: घर पर अकेला पाकर वृद्ध विधवा महिला से दुष्कर्म और लूट, सात दिन बाद पुलिस को मिली सफलता

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Sirohi News: आबूरोड रीको पुलिस ने सात दिन पूर्व वृद्ध विधवा…

1 month ago