इंडिया न्यूज, जयपुर:
Rajasthan Board Exams From 24 March : राजस्थान में 3 मार्च से होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं अब 24 से शुरु होगी। अभी इसका टाइम टेबल जारी नहीं हुआ है। लेकिन जल्द ही माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द परीक्षाओं का रिवाइज्ड टाइम टेबल आने की संभावना है। वहीं इसकी घोषणा आज शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने विधानसभा सत्र में की। शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना के कारण अब बोर्ड परीक्षाएं 3 की जगह 24 मार्च से शुरू होंगी। वहीं रेगुलर स्टूडेंट्स के प्रैक्टिकल 15 से 28 फरवरी और प्राइवेट के 21 से 28 फरवरी के बीच होंगे।
इन बोर्ड परीक्षाओं में कोरोना गाइडलाइन का खास ख्याल रखना होगा। परीक्षा केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर, मास्क की व्यवस्था की जाएगी। वहीं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षाओं में कोरोना गाइडलाइन की पालना करने के लिए अलग से गाइडलाइन जारी करेगा। शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि कोरोना केस घटने के चलते स्कूल खोलने और परीक्षाएं करवाने का फैसला किया है।