इंडिया न्यूज़, अजमेर।
Rajasthan Board Exam 2022 : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की वार्षिक परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू होगी। परीक्षा में प्रदेश के 20 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी भाग लेंगे। बोर्ड ने परीक्षा सामग्री केंद्रों पर पहुंचा दी है। नियंत्रण कक्ष शुरू हो गया है। किसी भी तरह की गतिविधि के लिए नियंत्रण कक्ष से सम्पर्क किया जा सकता है। (Rajasthan Board Exam 2022)
अजमेर बोर्ड मुख्यालय सूत्रों के अनुसार कक्षा बारहवीं की परीक्षाएं 24 मार्च से तथा कक्षा दसवीं की परीक्षाएं 31 मार्च से शुरू होंगी जिसमें करीब 20 लाख 18 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। बोर्ड प्रबंधन ने पूरे प्रदेश में परीक्षा सामग्री सुरक्षापूर्ण भिजवाने का काम शुरू कर दिया है। साथ ही बोर्ड का कंट्रोल रूम भी सोमवार से शुरू कर दिए गए हैं जो चौबीस घंटे सक्रिय तौर पर काम करेगा। (Rajasthan Board Exam 2022)
बोर्ड की परीक्षाओं को सुचारू व सफलतापूर्वक कराने के लिए इस बार बोर्ड प्रबंधन ने ‘मिशन परीक्षा’ का नाम दिया है। लिहाजा संवेदनशील परीक्षा केंद्रों के लिए संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी, जिला व पुलिस प्रशासन को आगाह किया गया है। बोर्ड परीक्षा संबंधी सामग्री भेजने की संपूर्ण गतिविधियों की एतहातन वीडियोग्राफी भी करा रहा है। (Rajasthan Board Exam 2022)
Also Read : Blackbuck Hunting Case : सलमान खान को बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला
Also Read : Rajasthan Weather Update 21 March 2022 : राजस्थान में गर्म हवाओं के थपेड़े कर सकते हैं आमजन को हलकान