India News (इंडिया न्यूज़),RBSE Rajasthan Board 10th Result 2023 Date and Time Kab Aayega LIVE: कई राज्य में कक्षा 12वीं और 10वीं के रिजल्ट कब के जारी कर दिए गए है। लेकिन इनमें से राजस्थान है जिसमें अभी कुछ दिनों पहले ही 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट जारी किया गया तो वही, कक्षा 10वीं के रिजल्ट अभी तक जारी नही हुए है। लेकिन सूत्रो के हवाले से पता चला है, कि कक्षा 10वीं का परिणाम जल्द ही जारी कर दिया जाएंगा।
राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट का इंतजार खत्म होने वाला है। राजस्थान के शिक्षा मंत्री बुलाकी दास कल्ला ने की 10वीं रिजल्ट जारी करने की घोषणा ! राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन 10वीं परीक्षा का रिजल्ट जून के पहले सप्ताह में जारी कर देगा। इसकी घोषणा शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में करेंगे। स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in के अलावा एसएमएस और डिजिलॉकर पर भी नतीजे देख सकेंगे। एसएमएस पर 10वीं नतीजे देखने के लिए स्टूडेंट्स को RJ10 टाइप करके 5676750 या 56263 पर भेजना होगा।
राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा 16 मार्च से 11 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। वहीं, 12वीं की परीक्षा 9 मार्च से 12 अप्रैल तक हुई थी। बोर्ड ने 12वीं रिजल्ट की घोषणा पहले ही कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बोर्ड आज शाम तक 10वीं रिजल्ट की सटीक तारीख और समय भी जारी कर देगा।
राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन कक्षा 10वीं परीक्षा का रिजल्ट जून के पहले सप्ताह में जारी करने की संभावना है। स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर रोल नंबर दर्ज करके नतीजे देख सकेंगे।
rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर जाकर रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें।
यहां अपना रोल नंबर, स्कूल कोड और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें।
रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखेगा।
राजस्थान बोर्ड की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार हाईस्कूल का रिजल्ट जून के पहले सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा। छात्र आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in पर जाकर, रोल नंबर वाइज अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।