इंडिया न्यूज़, Rajasthan News: राजस्थान में तब एक असामान्य घटना देखने को मिली जब पुष्कर भाजपा विधायक सुरेश रावत सोमवार को एक गाय को लेकर राजस्थान विधानसभा पहुंच गए। उन्होंने प्रदेश में कहर बरपा रही लम्पी बीमारी के विरोध में ऐसा किया। जैसे ही बीजेपी विधायक मौके पर पहुंचे और बयान देने लगे तो गाय भाग गई।
मैंने तो लम्पी स्किन रोग को लेकर 15 अगस्त को मीटिंग बुलाकर विपक्ष के नेताओं को बुलाया, सब से बात की, धर्मगुरुओं से बात की, हमारी प्रायोरिटी है कि लम्पी स्किन रोग से गायों की जान कैसे बचे, लेकिन वैक्सीन भारत सरकार देगी, दवाइयां वो उपलब्ध करवाएगी pic.twitter.com/RKUgR8gPJx
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) September 19, 2022
19 सितंबर को राजस्थान के मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे को संज्ञान में लिया और कहा कि इस बीमारी का समाधान राज्य सरकार की प्राथमिकता है, हालांकि इसके लिए टीके केंद्र द्वारा दिए जाएंगे। सीएम गहलोत ने कहा मैंने 15 अगस्त को लम्पी चर्म रोग को लेकर एक बैठक बुलाई और विपक्षी नेताओं को बुलाया, सभी से बात की, धर्मगुरुओं से बात की, हमारी प्राथमिकता है कि गायों के जीवन को इस जानलेवा बीमारी से कैसे बचाया जाए, लेकिन वैक्सीन केंद्र सरकार देगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, लम्पी डिजीज एक वायरल बीमारी है जो मवेशियों को प्रभावित करती है। यह रक्त-पोषक कीड़ों, जैसे मक्खियों और मच्छरों की कुछ प्रजातियों, या टिक्स द्वारा प्रेषित होता है। यह बुखार और त्वचा पर गांठ का कारण बनता है और इससे मवेशियों की मौत हो सकती है। महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और पंजाब में बड़ी संख्या में गायों की मौत के साथ यह बीमारी देश भर में मवेशियों की मौत का कारण बन रही है।
ये भी पढ़ें : हनुमान बेनीवाल बोले- कांग्रेस-बीजेपी को हराने के लिए गठबंधन जरूरी, आवैसी से बात करने के दरवाजे खुले हैं