India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बड़ा ऐलान किया है कि, स्कूलों में मां सरस्वती की मूर्ति ना होने पर अब बड़ा एक्शन लिया जाएगा। सभी सरकारी स्कूलों में हर धर्म के छात्र के लिए समान ड्रेस लागू रहेगी। सभी छात्राओं को नियमों का पालन करना भी होगा। यदि कोई भी नियमों का पालन नहीं करेगा तो उसके खिलाफ बड़ा एक्शन लिया जाएगा।
दरअसल, बीते सोमवार को मुस्लिम समाज की छात्राओं ने विधायक बालमुकुंद आचार्य पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि, जब एनुअल फंक्शन के मौके पर विधायक बालमुकुंद आचार्य आए थे तो उन्होंने हिजाब को लेकर विवादास्पद बाते की थी, इतना ही नहीं उन्होंने इस दौरान धार्मिक नारे भी लगवाए गए थे। जिसके चलते ही मुस्लिम समाज की छात्राओं ने उनके खिलाफ आरोप लगाए थे। लेकिन वहीं हिन्दू समाज की छात्राओं ने विधायक बालमुकुंद आचार्य का सपोर्ट किया था।
हवामहल सीट से भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया था। हिंदू समाज की छात्राएं भी उनके सपोर्ट में आई थी।
Also Read: Ganesh Puja: बुधवार के दिन गणेश जी को ऐसे करें प्रसन्न,…