इंडिया न्यूज, जयपुर:
Rajasthan ATS : राजस्थान एटीएस के हाथ बड़ी सफलता हाथ लगी है। एटीएस(Rajasthan ATS) ने तीन ड्रग तस्कारों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। बताया जा रहा है कि तीनों मेघालय से ड्रग की तस्करी करते थे। वहीं एटीएस ने इनके कब्जे से पांच किलो 700 ग्राम ड्रग बरामद की है। एटीएस ने बुधवार को बारां जिले के शाहबाद में इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
एटीएस अतिरिक्त महानिदेशक अशोक राठौड़ ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर इस कार्रवाई को अजांम दिया है। इसके बाद एटीएस ने विभाग की टीम ने गुजरात नंबर की एक कार को रुकवाया। और कार सवार से पूछताछ की तो कार में सवार तीनों लोग घबरा गए। शक होने पर एटीएस ने सख्ती से पूछाताछ की तो उन्होंने उन्होंने खुद के पास ड्रग होने की बात स्वीकारी। एटीएस ने उनसे 5 किलो 700 ग्राम ड्रग बरामद की।
बताया जा रहा है कि तस्कर इस ड्रग का प्रति एक ग्राम के पांच हजार रुपये वसूलते है। वहीं इस जब्त ड्रग की किमत इस अनुसार करीब दो करोड़ है। वहीं ऐसा भी माना जा रहा है कि इस मामले में कई और लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है। एटीएस के अनुसार यह तीनों इस ड्रग को मेघालय से लेकर आए थे। एक-दो दिन में इस मामले के कई और भी खुलासे हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें : Rajasthan में बिजली आज से बिजली कटौती शुरु, जाने कहां लगेगा कितने घंटे का कट